Saturday, 26 April 2025

बेस्ट' को वास्तव में बेस्ट बनाने के लिए आय के स्रोत बनाएं

 बेस्टको वास्तव में बेस्ट बनाने के लिए आय के स्रोत बनाएं

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 25 अप्रैल: मुंबई की जीवनरेखा माने जाने वाले बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम को चाहिए कि वह यात्रियों के लिए आधुनिक बसें और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अपने खुद के आय स्रोत भी विकसित करे। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेमुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढासांस्कृतिक कार्य मंत्री ॲड. आशीष शेलारवित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्तामुंबई महानगरपालिका आयुक्त व प्रशासक भूषण गगराणीनियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरापरिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय सेठीऊर्जा विभाग की अपर मुख्य सचिव आभा शुक्लाबेस्ट महाव्यवस्थापक एस. वी. आर. श्रीनिवास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुनियोजित योजना और आधुनिक प्रणाली पर जोर

मुख्यमंत्री फडणवीस ने निर्देश दिए कि यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़ेइसके लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने बसों की संख्या बढ़ाने और एक ऐसी प्रणाली लागू करने को कहा जिससे यात्रियों को यह जानकारी मिल सके कि बस अभी कहां है और कितने समय में आएगी।

उन्होंने बांद्रादिंडोशी और देवनार बस डिपो के पुनर्विकास के दौरान भूखंडों को किराए पर देने और वहां व्यावसायिक गालेआवासीय परिसर और बस अड्डे के संयोजन की नीति बनाने का सुझाव दिया जिससे बेस्ट की आय में वृद्धि हो सके।

मुंबई की संकरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने छोटे और अत्याधुनिक बसों की खरीद की सिफारिश की और इसके लिए केंद्र सरकार की "नेशनल क्लीन एयर पॉलिसी (NCAP)" के फंड का उपयोग करने की बात कही।

एकीकृत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई में लोकल ट्रेनमेट्रोमोनोरेल और बस सेवा को एकीकृत करने के लिए एक "सिंगल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म" विकसित किया जा रहा है। इससे नागरिक एक ही टिकट से अलग-अलग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे और इसका लाभ बेस्ट को भी मिलेगा।

बस डिपो में मराठी सिनेमा थिएटर

मंत्री आशीष शेलार ने सुझाव दिया कि बस डिपो के पुनर्विकास के दौरान मनोरंजन केंद्र भी बनाए जाएं। इस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मराठी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए पांच डिपो पर मराठी सिनेमा थिएटर बनाए जा सकते हैंजिससे आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।

मनपा बजट से निधि का प्रावधान

बेस्ट पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि मुंबई महानगरपालिका अपने वार्षिक बजट में परिवहन के लिए तीन प्रतिशत राशि आरक्षित रखेजिससे बेस्ट को मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi