Thursday, 27 March 2025

मुंबई में गृहसंकुल पुनर्विकास के लिए महाप्रीत और एनबीसीसी के बीच समझौता

 

मुंबई में गृहसंकुल पुनर्विकास के लिए महाप्रीत और एनबीसीसी के बीच समझौता

मुंबई, 27 मार्च: महात्मा फुले नवनीकरणीय ऊर्जा एवं अधोसंरचना प्रौद्योगिकी लिमिटेड (महाप्रीत) और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेडनई दिल्लीजो कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न कंपनी हैने मुंबई में विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाओं को लागू करने के लिए सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड बड़े आवासीय परियोजनाओंआईटी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माणऔर देश-विदेश में अधोसंरचना परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन में विशेषज्ञता रखती हैजिसमें परियोजना वित्तपोषण भी शामिल है।

महाप्रीत वर्तमान में ठाणे क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्टभिवंडी महानगरपालिका और चंद्रपुर महानगरपालिका जैसी प्रमुख परियोजनाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और सस्ती आवास योजनाओं के तहत लागू कर रही है। मुंबई मेंमहाप्रीत लगभग 56 एसआरए (स्लम पुनर्वास प्राधिकरण) परियोजनाओं को लागू करेगी। एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र) और मुंबई के कई निजी सहकारी गृहसंकुलों ने अपने पुनर्विकास के लिए महाप्रीत के साथ चर्चा की है। इस समझौते के तहतमहाप्रीत और एनबीसीसी मिलकर मुंबई की आवास पुनर्विकास आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।

महाप्रीत ईएसजी अनुपालनस्वच्छ और हरित ऊर्जा मानकोंकचरा पुनर्चक्रणडीकार्बोनाइज्ड सामग्रीनवीनतम पर्यावरण-अनुकूल निर्माण तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित परियोजना निगरानी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुएवे पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) और ईपीसी (इंजीनियरिंगप्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) आधार पर परियोजनाओं को लागू करेंगे।

महाप्रीत के प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली ने कहा कि एनबीसीसी के साथ इस सहयोग से पुनर्विकास परियोजनाओं में मदद मिलेगीऔर गृहसंकुलों को पुनर्विकास का अवसर मिलेगा। चूंकि केंद्र सरकार की एजेंसियों को अब विकासकर्ताओं के चयन के विकल्प उपलब्ध होंगेपुनर्विकास परियोजनाएं राज्य सरकार के नियमों के अनुसार पूरी की जाएंगी।

एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के. पी. महादेवस्वामी ने कहा कि एनबीसीसी (इंडिया) और महाप्रीत के संयुक्त प्रयासों से मुंबई और उसके आसपास पुनर्विकास परियोजनाएं लागू की जाएंगी। इसी तरह की परियोजनाएं नई दिल्ली और अन्य राज्यों में भी संयुक्त रूप से चलाई जाएंगी।

इस अवसर पर महाप्रीत के निदेशक पुरुषोत्तम जाधवकार्यकारी निदेशक सुभाष नागेपरियोजना निदेशक पी. आर. के. मूर्तिकार्यकारी निदेशक सुनील पोटेतथा एनबीसीसी (इंडिया) के कार्यकारी निदेशक प्रदीप शर्माप्रविण डोईफोडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi