Friday, 28 March 2025

जिंदाल स्टेनलेस महाराष्ट्र में करेगा ₹42,886 करोड़ का निवेश उद्योगपति रतन जिंदाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा प्रस्ताव

 जिंदाल स्टेनलेस महाराष्ट्र में करेगा ₹42,886 करोड़ का निवेश

उद्योगपति रतन जिंदाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा प्रस्ताव

 

मुंबई27 मार्च: जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड महाराष्ट्र में ₹42,886 करोड़ के निवेश से एक बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित करने जा रहा है। इस परियोजना से लगभग 15,500 नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगेजिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है।

 

जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड के अध्यक्ष रतन जिंदाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सरकारी निवास सागर’ पर भेंट की। इस मुलाकात में श्री जिंदाल ने इस परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4 मिलियन टन होगी।

 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड और रतन जिंदाल द्वारा महाराष्ट्र की क्षमता पर जताए गए भरोसे को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

 

इस बैठक में उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अनबलगनजिंदाल समूह के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi