सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए नया समय-पत्रक तैयार करें*
*प्रत्येक मेट्रो मार्ग की समीक्षा की*
मुंबई, 4: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमएमआरडीए क्षेत्र में सभी मेट्रो परियोजनाओं के पूरा होने का नया समय-पत्रक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन कामों में देरी स्वीकार्य नहीं होगी और अगले वर्ष से प्रति वर्ष कम से कम 50 किलोमीटर मेट्रो परिचालन में आनी चाहिए।
सह्याद्री अतिथिगृह में मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और नगर विकास राज्यमंत्री श्रीमती माधुरी मिसाळ उपस्थित थीं।
श्री फडणवीस ने कहा, "कई स्थानों पर कार शेड के बिना मेट्रो शुरू हो रही हैं, इसलिए इसके लिए प्रतीक्षा न करें। विश्व में ऐसे प्रयोग हो रहे हैं, उनका अध्ययन करें।" उन्होंने बताया कि इस वर्ष 23 किलोमीटर मेट्रो शुरू होगी, जिसमें मेट्रो-3 से 20-25 किलोमीटर की वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने इंदु मिल स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को दिसंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, हिंदुहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे स्मारक के पहले चरण के पूरा होने की जानकारी देते हुए, दोनों स्मारकों के वार्षिक रखरखाव की योजना तैयार करने को कहा।
बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव विकास खरगे, नगर विकास विभाग (1) के अपर मुख्य सचिव असीम गुप्ता, एमएमआरडीए आयुक्त संजय मुखर्जी, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हैसकर, ठाणे महानगरपालिका आयुक्त सौरभ राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिड़े, एवं सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त एमएमआरडीए के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम कुमार एवं अश्विन मुदगल, महा मुंबई मेट्रो संचालन महामंडल के प्रबंध निदेशक रुबल अग्रवाल, एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एमएमआरडीए आयुक्त संजय मुखर्जी ने प्राधिकरण के माध्यम से चल रही परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया।
000
No comments:
Post a Comment