राज्य में स्थापित करें इनोवेशन हब: मुख्यमंत्री फडणवीस
मुंबई, 4 जनवरी: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज निर्देश दिए कि राज्य के युवाओं में कौशल विकास के साथ-साथ नवोन्मेषी सोच को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर इनोवेशन हब स्थापित किए जाएं।
सह्याद्री अतिथिगृह में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवोन्मेष विभाग के आगामी 100 दिनों की कार्य योजना के संदर्भ में मुख्यमंत्री फडणवीस ने समीक्षा बैठक ली।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विभाग द्वारा अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत एक लाख दस हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने का नियोजन करने के निर्देश दिए। औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। स्टार्टअप सहायता योजना के माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। विभाग की योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। श्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि कुशल महाराष्ट्र, रोजगारयुक्त महाराष्ट्र का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवोन्मेष मंत्री मंगलप्रभात लोढा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव विकास खरगे, अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, अपर मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिड़े, सचिव गणेश पाटिल, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
0000
No comments:
Post a Comment