Sunday, 6 October 2024

आरे जेवीएलआर से बीकेसी' मेट्रो 3 के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा किया गया लोकार्पण

 


'आरे जेवीएलआर से बीकेसीमेट्रो के पहले चरण का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा किया गया लोकार्पण

 

मुंबईदिनांक: 05 अक्टूबर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मुंबई मेट्रो लाइन-3,- यह मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन- 'आरे जेवीएलआर से बीकेसी’ के पहले चरण का लोकार्पण किया गया है।

इस अवसर पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णनमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेउपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसउपमुख्यमंत्री अजित पवारकौशल विकास मंत्री और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढास्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकरमुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती अश्विनी भिडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा मुंबई के यातायात को गति देने वाली मेट्रो के पहले चरण का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मुंबई और ठाणे क्षेत्र में 32 हजार 800 करोड़ रुपए की विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ दिया वितरित किया गया। प्रधानमंत्री श्री. मोदी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एक मेट्रो स्टेशन पर पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक का सफर मेट्रो से किया। प्रधानमंत्री श्री.मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान मेट्रो में 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनाके लाभार्थी बहनों और विद्यार्थियों मजदूरों से बातचीत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा मेट्रो कनेक्ट-मेट्रो सेवा का 'मोबाइल ऐपका लोकार्पण भी किया गया। यह ऐप नए फीचर्स के साथ यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगा और नागरिकों की सुविधा के लिए उपयोगी होगा। इसके साथ ही मेट्रो परियोजना पर आधारित 'कॉफी टेबल बुकका भी अनावरण प्रधानमंत्री श्री मोदी के करकमलों द्वारा किया गया। इसमें भूमिगत मेट्रो यात्रा की शानदार तस्वीरों का संग्रह है। मेट्रो 3 (आरे-बीकेसी) की यह लाइन (रूट) रविवार अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाएगा। मेट्रो प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेट्रो से सफर अवश्य करें।

 

मेट्रो के पहले चरण की विशेषताएं

यह परियोजना आरे जेवीएलआर से बांद्रा-कुर्ला-कॉम्प्लेक्स तक 12.69 किलोमीटर की है। इसमें कुल 10 स्टेशन (भूमिगत और जमीन (ग्राउंड) पर स्टेशन) हैं। इस परियोजना की लागत (चरण-1) 14120 करोड़ रुपए है।

 

0000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi