एमएचटी- सीईटी परीक्षा पद्धति पारदर्शक ही*
-*आयुक्त दिलीप सरदेसाई*
मुंबई, दि. 22 : व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया संगणकाधारित और केंद्रीय पद्धति से चलानेवाला महाराष्ट्र यह देश का पहला राज्य है. यहीं पद्धत बाद में केंद्र सरकार ने भी स्वीकार की है. यह पद्धति पूरी तरह से पारदर्शक और मानवी हस्तक्षेपरहित है. इसलिए छात्र और परिजनों ने अफवाहों पर भरोसा न रखने का आवाहन महाराष्ट्र राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष के आयुक्त दिलीप सरदेसाई ने आज पत्रकार परिषद में किया.
मंत्रालय के मंत्रालय और विधिमंडल वार्ताहर कक्ष में आज दोपहर में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. इस परिषद में आयुक्त श्री. सरदेसाई बोल रहे थे. इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. शैलेंद्र देवळाणकर, तकनीक शिक्षा विभाग के संचालक विनोद मोहितकर आदि उपस्थित थे.
आयुक्त श्री. सरदेसाई ने बताया कि राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष की ओर से МНТ-СЕТ 2024 परीक्षा ली गई. राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष की ओर से अभियांत्रिकी औषधनिर्माणशास्त्र, कृषि शिक्षा इस पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए ली गई MHT-CET 2024 यह सामाईक प्रवेश परीक्षा 22 से 30 अप्रैल 2024 (पीसीबी ग्रुप) और 2 से 16 मई 2024 (पीसीएम ग्रुप) इस अवधि में कुल 169 परीक्षा केंद्रों पर ली गई. पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 12 सत्रों में, वहीँ पीसीएम ग्रुप की परीक्षा 18 सत्रों में ली गई है.
इस परीक्षा में कुल 3 लाख 30 हजार 988 छात्र, 3 लाख 94 हजार 33 छात्राएं और 31 ट्रान्सजेंडर उम्मीद्वारों ने ऑनलाईन पध्दति से पंजीकरण किया था. इसमें से 6 लाख 75 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी. उम्मीदवारों के किसी प्रश्नों का जवाब गलत होने पर उस प्रश्न को ऋण गुण (Negative Marks) देने की पध्दत नहीं. प्रस्तुत परिणाम पर्सेंटाईल पध्दति से घोषित किया गया है. प्रस्तुत परीक्षा के परिणाम में किसी भी उम्मीद्वार को अनुग्रह गुण (Grace Marks) नहीं दिए गए है. इस परीक्षा के अंतर्गत प्रश्न अथवा जवाब को लेकर परिजन, परीक्षार्थी को कुछ आपत्ति तथा शिकायत होने पर सीईटी कक्ष के जरिये ऑनलाईन पध्दति से आपत्ति पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उम्मीदवारों द्वारा पंजीकृत आपत्तियों का विषय निहाय विशेषज्ञों की ओर से जांच कराई गई है और दृष्टि से उत्तर तालिका में (Answer Sheet) उचित वह परिवर्तन कर इस संदर्भ की रिपोर्ट उम्मीदवारों की जानकारी के लिए सीईटी कक्ष के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. सदर सुधारित उत्तरतालिका का अंतर्भाव कर परिणाम प्रक्रिया चलाई गई है. इसमें उम्मीदवारों को मिले अंक परिणाम प्रक्रिया के सूत्र के अनुसार और सत्रनिहाय परिणाम पर्सेंटाईल में घोषित किया गया है.
एक ही सत्र में समान गुण (Raw Score) मिलें उम्मीदवारों को समान पर्सेंटाइल मिलें है. उसी तरह यह परीक्षा अलग-अलग दिन प्रत्येकी दो सत्रों में ली गई है. इसलिए विविध सत्रों के समान अंक (Raw Score) मिलें उम्मीदवारों को अलग-अलग पर्सेंटाईल मिलें है. वहीँ उम्मीदवारों को उपलब्ध की गई उत्तरतालिका की तरह ही उनके द्वारा निकाले अंक उन्हें नहीं मिले है. यह भी आपत्ति वस्तुस्थिति के नुसार नहीं. इस कार्यालय के जरिये उम्मीदवारों को ऑनलाईन पध्दति से आपत्ति दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों का विषय निहाय विशेषज्ञों की ओर से जांच कराई गई है और उस दृष्टि से उत्तर तालिका में (Answer Sheet) उचित वह परिवर्तन कर इस संदर्भ की रिपोर्ट उम्मीदवारों के जानकारी के लिए सीईटी कक्ष के cetcell.mahacet.org इस वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. प्रस्तुत सुधारित उत्तरतालिका का अंतर्भाव कर परिणाम प्रक्रिया चलाई गई है. इसमें उम्मीदवारों को मिले अंक परिणाम प्रक्रिया के सूत्र के अनुसार सत्रनिहाय परिणाम पर्सेंटाईल स्वरुप में घोषित किया गया है.
प्रस्तुत परीक्षा अलग-अलग बॅच के द्वार लेकर उसकी एक ही गुणवत्ता सूचि घोषित की जाती है. प्रत्येक बॅच को अलग-अलग प्रश्नपत्रिका होती है, यह भी आपत्ति थी. तथापि, प्रत्येक सत्र का परिणाम स्वतंत्र रूप से तैयार किया जाता है. प्रस्तुत कार्यपध्दति सीईटी सेल के वेबसाईट पर है. अप्रैल 2024 परीक्षा के पहले प्रकाशित की गई थी. इसलिए यह आपत्ति वस्तुस्थिति के अनुसार नहीं है. साथ ही अब तक सीईटी सेल, मुंबई कार्यालय में ज्ञापन लेकर आये करीबन 200 परिजन/ उम्मीदवार और ई- मेल के द्वारा प्राप्त ज्ञापनों की जांच कर प्रत्येक शिकायत का निराकरण किया जा रहा है. साथ ही आपत्ति दर्ज करने के लिए छात्रों द्वारा जमा की गई रकम में से जो आपत्ति ग्राह्य मानी गई है, ऐसे 54 को उन्होंने जमा की गई रकम उनके बैंक खाते में ऑनलाइन पद्धति से जमा की जाएगी, यह भी इस परिषद में बताया गया है.
इसमें सभी सत्रों के सभी छात्रों को समान अवसर मिलें, इसके लिए बॅच की तरह पर्सेंटाईल पध्दति से परिणाम घोषित किया जाता है. यह परीक्षा पद्धत वर्ष 2018-19 से चलाई जा रही है. साथ ही छात्रों को उनकी उत्तरपत्रिका देखने का अवसर तकनीकी बातों की परिपूर्तता के बाद 27 और 28 जून 2024 को सीईट सेल की वेबसाईंट पर उपलब्ध कराने के प्रस्तावित होने की बात इस दौरान आयुक्त श्री. सरदेसाई ने कही. इस दौरान डॉ. देवळाणकर, श्री. मोहितकर ने भी यह परीक्षा पद्धति को लेकर जानकरी दी.
०००००
No comments:
Post a Comment