मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया महत्त्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन
गादमुक्त तालाब गादयुक्त शिवार योजना का शुभारंभ
सातारा दि.9:- मौजे दरे स्थित बांस मूल्यवर्धन केंद्र (‘बांबू मूल्यवर्धन केंद्र’) और ‘टसर रेशम शाश्वत रोजगार व वनसंवर्धन परियोजना’ का लोकार्
दरे तहसील महाबलेश्वर में
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे की संकल्पना से जिले किसानों को बांस रोपण और रेशम उत्पादन में वृद्धि करने को लेकर प्रोत्साहन देने के लिए महाबलेश्वर तहसील के मौजे दरे तर्फ तांब में बांस मूल्यवर्धन केंद्र और टसर रेशम शाश्वत रोजगार व वनसंवर्धन परियोजना शुरू की गई है. किसान, महिला और युवाओं को कृषि व वनउपज उत्पादन के लिए अनुकूल रोजगार के बड़े अवसर इससे उपलब्ध होंगे. गादमुक्त ता
सह्याद्री लाईन के किसानों के लिए टरस रेशम खेती वरदान साबित होगी
टरस (वन्य) रेशम शाश्वत रोजगार व संवर्धन परियोजना के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जंगल क्षेत्र के किसान, महिला और युवाओं को टरस रेशम खेती नवीनतम शाश्वत उद्योग है. (ऐन झाडाची लागवड) रोजगार हमी योजना से पौधे की रोपाई की जा सकती है. कहीं पर भी मिट्टी की खुदाई नहीं, पानी की आवश्यकता नहीं, दवाइयों के छिडकावं की आवश्यकता नहीं, जिससे सह्याद्री पर्वत के किसानों के लिए टरस रेशम खेती एक वरदान के रूप में साबित होगी, यह विश्वास भी उन्होंने इस दौरान व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी याशनी नागराजन, पुलिस अधीक्षक समीर शेख, उपवनसंरक्षक अदिती भारद्वाज एवं आदि उपस्थित थे.
000
No comments:
Post a Comment