Monday, 11 December 2023

भगवान से माँगना नहीं चाहिए और अगर माँगना ही है तो माँगना आना चाहिए।

 *‼️🙏जय श्रीहरि 🙏‼️*


हरे कृष्ण 🙇‍♂️🙏🙇‍♂️🙏


भगवान से माँगना नहीं चाहिए और अगर माँगना ही है तो माँगना आना चाहिए। 

मांगना भी एक कला है जैसे -------- 


प्रहलादजी ने भगवान से माँगा: "हे प्रभु मैं यह माँगता हूँ कि मेरी माँगने की इच्छा ही ख़त्म हो जाए।"


महारानी कुंती ने भगवान से माँगा: "हे प्रभु मुझे बार बार विपत्ति दो ताकि आपका स्मरण होता रहे।"


महाराज पृथु ने भगवान से माँगा: "हे प्रभु मुझे दस हज़ार कान दीजिये ताकि में आपकी पावन लीला गुणानुवाद का अधिक से अधिक रसास्वादन कर सकूँ।"


और सुग्रीवजी तो बड़ा ही सुंदर कहते हैं: "अब प्रभु कृपा करो एही भाँती।सब तजि भजन करौं दिन राती॥"


अथार्त हे प्रभो अब तो इस प्रकार कृपा कीजिए कि सब छोड़कर दिन-रात मैं आपका भजन ही करूँ। 


भगवान से माँगना दोष नहीं मगर साथ में क्या माँगना ये हमें आना चाहिए


*🚩जय श्री कृष्ण🚩*

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi