Saturday, 11 November 2023

मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

 मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

महाराष्ट्र के समग्र विकास के स्वप्न को सब मिलकर साकार करें, दीपोत्सव का यह त्यौहार जीवन में सुख एवं समृद्धि लाए

 

मुंबईनवंबर ११:- हमारे महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के स्वप्न को साकार करने के लिए तथा समूचे विश्व का ध्यान हमारे गौरवशाली प्रगति की ओर आकर्षित करने के लिए हम हर संभव प्रयास करने के प्रति कटिबद्ध है. यह दृढ़ संकल्प मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया.

उन्होंने प्रार्थना की कि दीपोत्सव का यह पर्व सभी के जीवन को मंगलमय तथा समृद्ध बनाएं. सभी की आशाएं- आकांक्षाओं और संकल्पों को पूरा करें तथा उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करें.

अपने शुभेच्छा संदेश में मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा हैहमारे महाराष्ट्र पर छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद की छत्रछाया है. उन्होंने राज्य का कार्यसामाजिक सुधार तथा आदर्श जन कल्याण कैसा हो इसकी सीख दी है. हमारी सरकार भी इसी पथ पर प्रगति कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे निर्णय लिए है जिसके कारण राज्य के विकास में तेजी आए तथा हमारे नागरिकों की जीवन शैली उन्नयित हो. उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में जाने वाले छात्रों से लेकर वरिष्ट नागरिकों तकमां- बहनोंकिसानोंश्रमिक और मजदूरों के जीवन में इस विकास का प्रतिबिंब दिखाई पड़े इस दिशा में सरकार के प्रयास चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने अपने संदेश में आगे कहाहमने महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास का सपना देखा है और इसका समग्र विकास ही हमारा लक्ष्य है. शिव छत्रपतिजिजाऊ मां साहब का यह महाराष्ट्र केवल देश के या अन्य राज्यों में नहींअपितु समूचे विश्व में इसका संज्ञान लिया जाए इस तरह की गौरवपूर्ण प्रगति करता रहेगा और सरकार इस दिशा में प्रयासरत है. इन प्रयासों में महाराष्ट्र कहीं भी पीछे नहीं रहेगा. इसके लिए भी प्रयास करने का वचन देता हूं.

उन्होंने आगे कहा हैराज्य की जनता के आयुष्य में खुशियां आएउनके सभी सपने साकार करने के साथ ही लोगों के कल्याण से संबंधित काम प्रमाणिक तरीके से किए जा रहे हैं और आगे भी सरकार यह काम करते रहेगी.

मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि दिवाली हमारे सभी के जीवन में आनंद और उत्साह ले आती है और हमें भी उतनी ही उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के पुजारी है और हमारे सभी त्यौहार भी यही संदेश देते हैं. इसलिए साफ सफाई का ख्याल रखेंप्रदूषण टालने का यथासंभव प्रयास करें और त्योहारों का आनंद लेते समय पर्यावरण की ओर पूरी तरह ध्यान रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है यह ना भूले. सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं.

00000

 

 

Let us fulfill the dream of overall development of Maharashtra

Chief Minister Mr Eknath Shinde extends greetings on the occasion of Deepawali

 

“May the festival of light- Deepotsav bring happiness and prosperity in our lives”

Mumbai, November 11:- With the determination of working hard to fulfill the dreams of the overall development of Maharashtra and to make the world take notice of the glorious progress of our state, Chief Minister Mr Eknath Shinde has extended his greetings on the occasion of Diwali- The festival of lights.

He said that the Deepotsav may bring happiness and prosperity in our lives and may it help in fulfilling our expectations and aspirations.

In his greeting message Chief Minister Mr Shinde said, “We are having the umbrella of blessings of Chhatrapati Shivaji Maharaj in Maharashtra. He had provided us a ‘Model’ of ruling the state, about the social reformations and public welfare and we are marching ahead through the guidance and teachings of Chhatrapati Shivaji Maharaj. We have taken various decisions for accelerating the development of the state and uplifting the lives of the people of the state. We are making an all-out effort to see the reflection of the development in the lives of the common people- right from the school children to the senior citizens, women, farmers, laborers and peasants.”

The Chief Minister further said, “We have the dream of all- round development of Maharashtra. Its overall development is our motto. The Maharashtra of Shiv Chhatrapati, Jijau Maasaheb will be marching ahead not only among the states of the nation, but in the way that the entire world should take note of its glorious development. We are taking efforts in this direction. We will ensure with our hard work that Maharashtra will not remain back in any field. I pledge that this will be done.”

He exuded confidence that his government is working honestly for bringing happiness in the lives of the people of the state for fulfilling their dreams and for the interest of common people. He said that this hard work will gain more speed in the future. Mr Shinde said that the sparkling festival of Diwali always brings happiness and enthusiasm in our life, “Let us celebrate the festival of light with fervor and gaiety.”

Mr Eknath Shinde said that we are worshipers of nature and our festivals also convey the same message to the entire world. Let us all take due care of keeping our places clean and avoiding pollution while celebrating the festivals. He said that it is the responsibility of one and all to remember that we have to take care of the environment while celebrating the festivals. 

 

00000

 

 

 


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi