Monday, 9 October 2023

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तीर्थक्षेत्र विकास का लिया जायज़ापरळी वैजनाथ, घृष्णेश्वर और सप्तशृंगी देवी तीर्थक्षेत्रों के

 मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तीर्थक्षेत्र विकास का लिया जायज़ा

परळी वैजनाथ, घृष्णेश्वर और सप्तशृंगी देवी तीर्थक्षेत्रों के


531 करोड़ रुपये के सुधारित प्रारूप को दी मंजूरी


श्रद्दालुओं को अच्छी सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन सतर्कता बरतें: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे


 


            मुंबई, दि. 9 : राज्य के तीर्थक्षेत्रों के विकास प्रारूप को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में शिखर समिति की आज बैठक हुई. इस बैठक में श्री क्षेत्र परळी वैजनाथ ज्योर्तिलिंग विकास के 286.68 करोड़ रुपये के सुधारित विकास प्रारूप, श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर तीर्थक्षेत्र के सुधारित 163 करोड़ और श्री क्षेत्र सप्तश्रृंगी देवी इस तीर्थक्षेत्र के 81.86 करोड़ रुपये के सुधारित प्रारूप को मंजूरी दी गई. तीर्थक्षेत्र में आनेवाले श्रद्धालुओं को अच्छी सेवा-सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने और परिसर में पर्यटन वृद्धि के लिए भी प्रयास करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान संबंधितों को दिए.


            मंत्रालय में हुई शिखर समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, विधायक प्रशांत बंब, मुख्य सचिव मनोज सौनिक, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितीन करीर, नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. गोविंदराज, ग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, बीड जिलाधिकारी दीपा मुधोळ आदि उपस्थित थे. साथ ही छत्रपति संभाजीनगर के पालकमंत्री संदिपान भुमरे, जिलाधिकारी आस्तिककुमार पाण्डेय आभासी पटल के द्वारा सहभागी हुए थे.


श्री क्षेत्र परळी स्थित तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप


            श्री क्षेत्र परळी स्थित तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप में 92 कामों को नए से प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. इस दौरान प्रारूप के अनुसार किये जानेवाले कामों का प्रस्तुतिकरण किया गया. मंदिर की पीछेवाली जगह पर लाइट और साऊंड शो किया जाएगा. लेजर शो करते समय नागरिकों की आँखों को परेशानी नहीं होगी, इस बात का ध्यान भी रखना जरुरी होने की बात उन्होंने कही.


श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर विकास प्रारूप


           उन्होंने बताया कि श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर विकास प्रारूप में डायवर्जन सड़क प्रस्तावित की है. लेणी क्रमांक एक से महादेव मंदिर यह नई सड़क 1.650 किमी लम्बाई की है और उसके लिए 27.58 करोड़ रुपये खर्च अपेक्षित है. साथ ही निर्माणकार्य के लिए 16 करोड़ रुपये अधिक का निधि, इसके अनुसार 163 करोड़ रुपये के सुधारित प्रारूप को मंजूरी दी गई है.


श्री सप्तशृंगी देवी विकास प्रारूप


            इस बैठक में श्री सप्तशृंगी देवी विकास प्रारूप को लेकर भी चर्चा की गई. नाशिक जिलाधिकारी ने इस तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 81.86 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. यह सुधारित प्रारूप 25 करोड़ से अधिक होने की वजह से वह ग्रामविकास विभाग की ओर से नियोजन विभाग की ओर हस्तांतरित किये जाने को लेकर निर्णय भी इस बैठक में लिया गया. सुधारित प्रारूप में स्वच्छतागृह का निर्माणकार्य, डोम लगाने, भूस्सखलन से बचने के लिए संरक्षणात्मक जाली लगाने आदि विविध काम शमिल है. यहाँ पर दो दिन पहले ही भेट देने की बात उपमुख्यमंत्री श्री. पवार ने इस बैठक में बताई.


००००



 


Push for Pilgrimage Site Development by the Chief Minister and Deputy Chief Minister


Approval of the revised estimate of 531 crores for the pilgrimage sites of Parli Vaijnath, Grishneshwar, and Saptashrungi Devi


The district administration should take care to provide good facilities to the devotees


- Chief Minister Eknath Shinde


 


            Mumbai, Date 9: A meeting of the apex committee under the chairmanship of Chief Minister Eknath Shinde was held today to approve the development budget for the state's pilgrimage sites. During this meeting, approval was granted for the revised development budget of 286.68 crores for Shri Kshetra Parli Vaijnath Jyotirling, 163 crores for Shri Kshetra Grishneshwar pilgrimage site, and 81.86 crores for Shri Kshetra Saptashrungi Devi pilgrimage site. The district administration should ensure good facilities for the devotees visiting the pilgrimage sites and also work towards boosting tourism in the area, as directed by the Chief Minister on this occasion.


            In the apex committee meeting held in the Ministry, Deputy Chief Minister Ajit Pawar, Agriculture Minister Dhananjay Munde, MLA Prashant Bamb, Chief Secretary Manoj Saunik, Additional Chief Secretary of Finance Department Dr. Nitin Kareer, Principal Secretary of Urban Development Department Dr. Govindraj, Principal Secretary of Rural Development Department Eknath Dawale, Beed District Collector Deepa Mudhol and others were present. Guardian Minister of Chhatrapati Sambhajinagar, Sandipan Bhumre, and District Collector Astik Kumar Pandey participated via video conferencing.


Shri Kshetra Parali Development Budget


            Administrative approval has been given for 92 new works in the development budget of Shri Kshetra Parli. The presentation of the works to be done according to the budget was made at this time. A light and sound show is to be organised in the area behind the temple. The Chief Minister emphasized that care should be taken to ensure that the laser show does not harm the eyes of the citizens.


Shri Kshetra Grishneshwar Development Budget


            A proposal for a ring road is included in the development budget of Shri Kshetra Grishneshwar. This new route from cave number one to the Mahadev temple is proposed to be 1.650 km long and is expected to cost 27.58 crores. Along with this, an additional fund of 16 crores has been approved, making the total revised budget 163 crores.


Shri Saptashrungi Devi Development Budget


            Discussion was held about the development budget of Shri Saptashrungi Devi in this meeting. The Nashik District Collector has proposed a budget of 81.86 crores for the development of this pilgrimage site. As this revised budget is more than 25 crores, the decision was made to transfer it from the Rural Development Department to the Planning Department. The revised budget includes the construction of toilets, installation of domes, protection from stone erosion, installation of protective nets, and various other tasks. Deputy Chief Minister Mr. Pawar mentioned that h

e had visited this place just two days ago.


0000


 


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi