महाबलेश्वर, पाचगणी को प्लास्टिकमुक्त करे
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
सातारा, दि. 26 : प्लास्टिक स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। इसलिए महाबलेश्वर, पाचगणी हिल स्टेशन को प्लास्टिकमुक्त करने की योजना बनाई जाने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।
सातारा जिले के महाबलेश्वर, पाचगणी एवं अन्य क्षेत्रों के पर्यटन से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रलंबित कार्यों की समीक्षा बैठक महाबलेश्वर के राजभवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिंदे बोल रहे थे।
इस मौके पर पालक मंत्री शंभूराज देसाई, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक मकरंद पाटिल, जिलाधिकारी रुचेश जयवंशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश्वर खिल्लारी, पुलिस अधीक्षक समीर शेख सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जो सड़के अस्तित्व में हैं, उसकी मरम्मत के लिए वन विभाग अनुमति न पूछे, ऐसा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि स्वीकृत कार्यों के लिए जल्द से जल्द टेंडर जारी किए जाएं। पार्किंग व्यवस्था मे अनुशासन लाने के उपाय किए जाएं। इसके लिए नगर परिषद सौ ट्रैफिक वार्डन उपलब्ध कराए, पाचगणी महाबलेश्वर रोड पर से अतिक्रमण हटाए जाएं और साबणे सड़क का काम योजना के अनुसार किया जाए, ऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने इस बैठक में दिए। बैठक में वेण्णा झील क्षेत्र के विकास, पार्किंग और सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई.
0000
पर्यटन विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास महत्वपूर्ण है
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
सातारा, दि. 26 : पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास महत्वपूर्ण है। उसके लिए तापोला और बामनोली परिसर की सड़कों का बड़े पैमाने पर विकास किया जा रहा है। शीघ्र कोकण को पश्चिम महाराष्ट्र से जोड़ने वाला बामनोली- दरे पुल का काम शुरू होगा। ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी।
महाबलेश्वर के तापोला - महाबलेश्वर सड़क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री शिंदे के हाथों किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिंदे बोल रहे थे। इस समय पर मंच पर पालक मंत्री शंभूराज देसाई, सांसद श्रीकांत शिंदे, सांसद श्रीनिवास पाटील, विधायक मकरंद पाटील, जिलाधिकारी रूचेश जयवंशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश्वर खिल्लारी, पुलिस अधीक्षक समीर शेख, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के मुख्य अभियंता अतुल चव्हाण, अधीक्षक अभियंता संतोष रोकडे आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि तापोला से महाबलेश्वर सड़क संकरी होने के कारण वाहन चालकों को कई दिक्कतें आ रही हैं। इन परेशानियों के कारण कुछ पर्यटक तापोला क्षेत्र में आने से कतराते हैं। लेकिन अब यह सड़क चौड़ी और मजबूत बनाई जा रही है। इसलिए महाबलेश्वर में आने वाला हर पर्यटक तापोला क्षेत्र में आएगा। इस सड़क का भूमिपूजन मेरे हाथों होने का मुझे आनंद है। लोग भी पर्यटन के दृष्टिकोण से कारोबार बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि तापोला, बामणोली का यह परिसर निसर्ग संपन्न है। इसका विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
0000
Take measures to make Mahabaleshwa
Pachgani plastic-free - CM Eknath Shinde
Satara, 26 : Stating that plastic was not only harmful to human health but also for the environment, chief minister Eknath Shinde directed to take measures so that the hill stations of Mahabaleshwar and Pachgani are plastic-free.
Chief minister Shinde held a review meeting of various projects related to tourism and other departments in Mahabaleshwar, Pachgani and other areas in Satara district.
The meeting was attended by Satara guardian minister Shambhuraj Desai, MP Shrikant Shinde, legislator Makarand Patil, district collector Ruchesh Jaywanshi, CEO Dnyaneshwar Khillari, SP Sameer Shaikh and officials from various departments.
Directing the forest department, against asking any permissions for the road repairs work which already are in existence chief minister Shinde said that the tenders should be floated immediately about the sanctions works. He asked municipal council to take measures to discipline the parking with appointing 100 traffic wardens, removing encroachments on Pachgani-Mahabaleshwar road, completing Gutter to Gutter work of proposed Sabane road. Venna lake area development along with parking and beautification wa
s also discussed in the meeting.
0000
No comments:
Post a Comment