_देखिए विडीयो.._
_गोधरा से करीब 15 किमी. टुआ गांव स्थित रामकुंड।_
_कहते हैं की इस स्थान का संबंध रामायण और महाभारत दोनों से है।_
_दूर से यह कुंड सामान्य कुंड की तरह लगते हैं, लेकिन कुंडों का पानी हाथ में लेने पर सभी के पानी का तापमान अलग-अलग महसूस होता है।_
_100 मीटर के क्षेत्र में बने 108 कुंड में अलग-अलग तापमान का पानी है। कुछ कुंड ऐसे हैं जिनमें पानी उबल रहा है, तो कुछ में हाड़ कंपा देने वाला ठंडा पानी। कहा जाता है कि इनमें स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं।_
😊👌🚩
No comments:
Post a Comment