पिछडे वर्ग में अंतर्भूत सभी को समान न्याय देने का काम करुँगा.
- अध्यक्ष हंसराज अहीर
राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार स्वीकारा
नई दिल्ली, 02: राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार हंसराज अहीर ने आज स्वीकारा।
राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग, नई दिल्ली में अध्यक्ष पद का पदभार स्वीकारने के बाद उन्होंने माध्यम प्रतिनिधियों से वार्तालाप साधा।एक प्रश्न के जवाब में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग में देश के पिछडे वर्ग की सूची में अंतर्भूत सभी को समान न्याय के साथ में इस वर्ग के सभी परिवारों को सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एंव सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने का दायित्व के साथ न्याय दिलाने की दिशा में काम करता रहॅूंगा ।
अध्यक्ष बनाए जाने पर आनंद की अनुभूति होने की जानकारी देते हुए,अध्यक्ष श्री. हंसराज अहीर ने कहा की, देशभर में लगभग 2500 जातियाँ है तथा 5500 उपजातियाँ है । देश के पिछडे वर्गों में योग्यता, कुशलता, कारीगीरी, मेहनती लोगों की कमी नहीं है । इस वर्ग की अधिकांश जातिया कृषी क्षेत्र से जुडी हुई है । भारतरत्न डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर के विचार एवं संविधान के अनुसार सामाजिक विषमता दूर करने हेतु तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” को ध्यान में रखते हुए देश के पिछडे वर्ग के हित में कार्य करने का संकल्प लिया है, यह जानकारी हंसराज अरीर ने दी ।
No comments:
Post a Comment