राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर को
• राज्य के सभी जिलों और तालुकों में आयोजन
मुंबई, 7 : विधि सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार, महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, मुंबई ने एक ही दिन महाराष्ट्र के सभी तालुकों, जिलों और उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर, 2021 को किया गया है, सदस्य सचिव, महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण ने यह सूचित किया है।
0000
National Lok Adalat on December 11
To be Organized in All Districts and Talukas of State
Mumbai, 7: As per the provisions of the Legal Services Authority Act, 1987 and as per the order of National Legal Services Authority, New Delhi, Maharashtra State Legal Services Authority, Mumbai has organized National Lok Adalat on the same day in Talukas, Districts and High Court across Maharashtra. This National Lok Adalat has been organized on 11th December, 2021, informed the Member Secretary, Maharashtra State Legal Services Authority.
0000
No comments:
Post a Comment