Saturday, 30 November 2024

एनसीसी’मधील सहभागामुळे मुलींमध्ये नेतृत्वगुणांचा विकास

  

एनसीसीमधील सहभागामुळे मुलींमध्ये नेतृत्वगुणांचा विकास

                                             : राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन

 

            मुंबईदि. 30 : एनसीसीमधील सहभागामुळे मुलींचा आत्मविश्वास वाढतोत्यांच्यातील नेतृत्व गुणांचा विकास होतो. विकसित भारताचे उद्दिष्ट गाठताना महिलांची अर्थव्यवस्थेतील भागीदारी वाढणेही आवश्यक आहे. मुलींनी एनसीसीमध्ये मोठ्या संख्येने सहभागी झाले पाहिजेअसे प्रतिपादन राज्यपाल तथा कुलपती सी.पी.राधाकृष्णन यांनी केले.  

            ‘एनसीसीच्या माध्यमातून मुलींचे सक्षमीकरणया विषयावर आयोजित चर्चासत्राचे उद्घाटन राज्यपालांच्या प्रमुख उपस्थितीत आज शनिवारी (दि. 30 नोव्हेंबर) के. सी. महाविद्यालयाच्या सभागृहात झालेत्यावेळी राज्यपाल बोलत होते. महाराष्ट्र एनसीसी संचालनालय व एचएसएनसी विद्यापीठ यांनी संयुक्तपणे चर्चासत्राचे आयोजन केले होते. 

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यांनी एनसीसीच्या विस्ताराबाबत सूचित केले आहे. यादृष्टीने जास्तीत जास्त युवक-युवतींनी एनसीसीमध्ये आपला सहभाग वाढवला पाहिजे असे सांगून एनसीसीमुळे शिस्तपालनाचे महत्व कळते व देशभक्तीची भावना जोपासली जाते असे राज्यपालांनी सांगितले.  

            शिस्त नसली तर यश मिळत नाही त्यामुळे युवकांनी शिस्तअंगी बाणवली पाहिजे असे राज्यपालांनी सांगितले. युवक-युवतींनी दिवसातील किमान 15 मिनिटे योग व ध्यानधारणेसाठी दिल्यास त्यांची एकाग्रता शक्ती वाढेल असे सांगताना युवकांनी मोबाईलवरील वेळ नियंत्रित ठेवला पाहिजे असे राज्यपालांनी सांगितले. 

            चर्चासत्राला एनसीसीचे महासंचालक लेफ्टनंट जनरल गुरबीर पाल सिंहएचएसएनसी विद्यापीठाचे प्रोव्होस्ट डॉ.निरंजन हिरानंदानीसर्जन व्हाईस ऍडमिरल आरती सरीनमहासंचालक सशस्त्र सैन्य दल वैद्यकीय महाविद्यालयदिप्ती चावलाअतिरिक्त सचिवसंरक्षण मंत्रालयएचएसएनसी विद्यापीठाच्या कुलगुरू डॉ.हेमलता बागलाएनसीसी महाराष्ट्राचे अतिरिक्त महासंचालक मेजर जनरल योगेंद्र सिंग तसेच सैन्य दलातील अधिकारीजवान व एनसीसी कॅडेट्स उपस्थित होते.

********

 

Maharashtra Governor inaugurates seminar on ‘Empowering Girl Cadets through NCC’

 

            Mumbai - The Governor of Maharashtra and Chancellor of state universities C P Radhakrishnan today inaugurated a Seminar on ‘Empowering Girl Cadets through NCC’ at KC College Auditorium in Mumbai.

            The Seminar was organized by NCC Directorate Maharashtra in association with HSNC University.

            Director General of NCC Lt Gen Gurbir Pal Singh, Provost of HSNC University Dr Niranjan Hiranandani, Surgeon Vice Admiral Aarti Sarin DG Armed Forces Medical College, Dipti Mohil Chawla, Additional Secretary, Ministry of Defense, Vice Chancellor of HSNC University Prof Hemlata Bagla, Additional DG, NCC Maharashtra Maj Gen Yogender Singh, officers of Armed forces and NCC cadets were present.

0000

संतान के रूप में कौन आती है ? एक बार अंत तक अवश्य पड़े...

 संतान के रूप में कौन आती है ?


एक बार अंत तक अवश्य पड़े...


पूर्व जन्म के कर्मों से ही हमें इस जन्म में माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नि, प्रेमिका, मित्र-शत्रु, सगे-सम्बंधी इत्यादि संसार के जितने भी रिश्ते-नाते हैं सब मिलते है।

क्योंकि इन सबको हमें या तो कुछ देना होता है, या इनसे कुछ लेना होता है।


वैसे ही संतान के रूप में हमारा कोई पूर्वजन्म का 'सम्बन्धी' ही आकर जन्म लेता है।


जिसे शास्त्रों में चार प्रकार का बताया गया है :- 1. ऋणानुबन्ध :- 


पूर्व जन्म का कोई ऐसा जीव जिससे आपने ऋण लिया हो या उसका किसी भी प्रकार से धन नष्ट किया हो, तो वो आपके घर में संतान बनकर जन्म लेगा और आपका धन बीमारी में या व्यर्थ के कार्यों में तब तक नष्ट करेगा जब तक उसका हिसाब पूरा ना हो।

2. शत्रु पुत्र :-


पूर्व जन्म का कोई दुश्मन आपसे बदला लेने के लिये आपके घर में संतान बनकर आयेगा और बड़ा होने पर माता-पिता से मारपीट, झगड़ा या उन्हें सारी जिन्दगी किसी भी प्रकार से सताता ही रहेगा। हमेशा कड़वा बोलकर उनकी बेइज्जती करेगा व उन्हें दुःखी रख कर खुश होगा।

3. उदासीन पुत्र :-


इस प्रकार की 'सन्तान', ना तो माता-पिता की सेवा करती है और न ही कोई सुख देती है और उनको उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ देती है। विवाह होने पर यह माता-पिता से अलग हो जाते हैं।

4. सेवक पुत्र :- 


पूर्व जन्म में यदि आपने किसी की खूब सेवा की है, तो वह अपनी की हुई सेवा का ऋण उतारने के लिये, आपके सेवा करने के लिये पुत्र बन कर आता है। जो बोया है वही तो काटोगे। अपने माँ-बाप की सेवा की है, तो ही आपकी औलाद बुढ़ापे में आपकी सेवा करेगी...

वरना कोई पानी पिलाने वाला भी पास ना होगा..? आप यह ना समझे कि यह सब बाते केवल मनुष्य पर ही लागू होती है। इन चार प्रकार में कोई सा भी जीव भी आ सकता है।

जैसे आपने किसी गाय की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है तो वह भी पुत्र या पुत्री बनकर आ सकती है।


यदि आपने गाय को स्वार्थ वश पालकर उसके दूध देना बन्द करने के पश्चात उसे घर से निकाल दिया हो तो वह ऋणानुबन्ध पुत्र या पुत्री बनकर जन्म लेगी। 

यदि आपने किसी निरपराध जीव को सताया है तो वह आपके जीवन में शत्रु बनकर आयेगा। 


इसलिये जीवन में कभी किसी का बुरा न करें। क्योंकि प्रकृति का नियम है कि आप जो भी करोगे , उसे वह आपको इस जन्म में या अगले जन्म में सौ गुना वापिस करके देगी। 

यदि आपने किसी को एक रुपया दिया है तो समझो आपके खाते में सौ रुपये जमा हो गये हैं। यदि आपने किसी का एक रुपया छीना है तो समझो आपकी जमा राशि से सौ रुपये निकल गये।

ज़रा सोचिये , आप कौन सा धन साथ लेकर आये थे और कितना साथ लेकर जाओगे ?


जो चले गये , वो कितना सोना - चाँदी साथ ले गये ? मरने पर जो सोना - चाँदी , धन - दौलत बैंक में पड़ा रह गया , समझो वो व्यर्थ ही कमाया।

औलाद अगर अच्छी और लायक है तो उसके लिए कुछ भी छोड़कर जाने की जरुरत नहीं है , खुद ही खा-कमा लेगी और औलाद अगर बिगड़ी या नालायक है तो उसके लिए जितना मर्ज़ी धन छोड़कर जाओ , वह चंद दिनों में सब बरबाद करके ही चैन लेगी ।

मैं , मेरा , तेरा और सारा धन यहीं का यहीं धरा रह जायेगा , कुछ भी साथ नहीं जायेगा। साथ यदि कुछ जायेगा भी तो सिर्फ "नेकियाँ" ही साथ जायेंगी।


 इसलिए जितना हो सके "नेकी" करो "सतकर्म" करो।


 हरि ॐ नमो नारायणय

तिरुपति में *चंद्रबाबू नायडू* का *पहला सुधार*...!!! तिरुपति बालाजी जाने वाले *वरिष्ठ नागरिकों* के लिए खुशखबरीटीटीडी हेल्पलाइन तिरुमाला 08772277777*,

 तिरुपति में *चंद्रबाबू नायडू* का *पहला सुधार*...!!!


तिरुपति बालाजी जाने वाले *वरिष्ठ नागरिकों* के लिए खुशखबरी,


*65 वर्ष* पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों के लिए मीठी खबर। *वरिष्ठ नागरिकों के लिए *श्री वेंकटेश्वर तिरुमाला निःशुल्क दर्शन*।


दो स्लॉट आवंटित किए गए हैं। एक *सुबह 10 बजे* और दूसरा *दोपहर 3 बजे*। आपको *आयु प्रमाण* के साथ *फोटो आईडी* जमा करवाना होगा और *एस1 काउंटर* पर रिपोर्ट करना होगा। पुल के नीचे गैलरी से सड़क पार करके मंदिर की दाहिनी दीवार पर जाएँ। आपको *कोई सीढ़ियाँ चढ़ने की ज़रूरत नहीं*। *सबसे अच्छी *सीटें उपलब्ध हैं। बैठने के बाद, गरमागरम सांबर चावल, दही, चावल* और *गर्म दूध*।


यह सब *मुफ़्त* है। मंदिर के निकास द्वार पर *कार पार्किंग* क्षेत्र से, एक बैटरी कार* आपको *काउंटर* तक छोड़ने के लिए उपलब्ध है। देखने पर अन्य सभी लाइनें अक्षम हैं। *केवल वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी दबाव या जबरदस्ती के दर्शन करने की अनुमति होगी*।  दर्शन के बाद कतार में लगकर *आप 30 मिनट के भीतर दर्शन से बाहर निकल सकते हैं*।


*टीटीडी हेल्पलाइन तिरुमाला 08772277777*


विशेष नोट: कृपया इसे शेयर करें, यह बहुत उपयोगी है। सभी समूहों तक पहुँचें!!

गाईच्या शेणाचे महत्व

 


Friday, 29 November 2024

Mahshivlingum


 

*प्रयाग महाकुंभ एक थाळी एक थैला अभियान* १ थाळी आणि १ थैली करिता देणगी लिंक

 *प्रयाग महाकुंभ एक थाळी एक थैला अभियान*

१ थाळी आणि १ थैली करिता देणगी लिंक 

१४४ वर्षानंतर प्रयागराज येथे महाकुंभमेळावा करिता

१ स्टील थाळी+१ कापडी पिशवी करिता ₹१२५ किंवा याच्या पटीत दान करावे ही विनंती. 🙏🏻


https://poornamecovision.org/product/173


प्रयागराज येथे होणारा महाकुंभ हा पॉलिथिन मुक्त होण्यासाठी आपण आपले योगदान द्यावे ही विनंती. 


 *योगदान देण्याची अंतिम तारीख शनिवार, ३० नोव्हेंबर २०२४*


अभियान झाल्यावर त्याचे वृत्त आपल्याला पाहिजे असल्यास खालील गुगल फॉर्म वर आपली माहिती द्यावी.

https://forms.gle/LmG7DztaBBr2FyWb7

अनुकंपा नोकरी विवाहित महिलाना.....



 

Featured post

Lakshvedhi