350 वां शिवराज्याभिषेक वर्ष समारोह के अवसर परमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा विशेष प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण
पूरे विश्व में पहुंचेगा शिव विचारों का जागरण
- सुधीर मुनगंटीवार
मुंबई, दिनांक 1 जून: छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें शिवराज्याभिषेक वर्ष के समारोह के अवसर पर राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से विशेष प्रतीक चिन्ह (स्पेशल लोगो) बनाया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करकमलों द्वारा आज इस विशेष प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया गया। वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए इस प्रतिक चिन्ह का इस्तेमाल किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार उपस्थित थे। मंत्री श्री. मुनगंटीवार की पहल पर यह प्रतीक चिन्ह तैयार किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने प्रतीक चिन्ह की सराहना की और शुभकामनाएं दी है।
शिवराज्याभिषेक दिवस की 350 वीं वर्षगांठ के समारोह के अवसर पर राज्य सरकार ने
छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का जागरण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मराठी लोगों के मन में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को फिर से जगाया जाएगा। उसके लिए इस विशेष लोगो (प्रतीक चिन्ह) का इस्तेमाल किया जाएगा।
राज्याभिषेक दिनोत्सव सेवा समिति के सुनील कदम ने शिव कालीन के मंगल चिन्ह, महाराजा के पराक्रम और शौर्य को अधोरेखित करने वाले संदर्भों के साथ इस प्रतीक को तैयार किया गया है। इसके माध्यम से विश्व के हर कोने में रहने वाला हर शिवप्रेमी जुड़ा रहे और महाराज के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने संकल्प लिया है, यह बातें सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री. मुनगंटीवार ने कही।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।