Friday, 4 April 2025

मिशन लक्ष्यवेध के अंतर्गत निजी खेल अकादमियों को सशक्त करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

 मिशन लक्ष्यवेध के अंतर्गत निजी खेल अकादमियों को

सशक्त करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

 

मुंबई4 अप्रैल : आधुनिक खेल प्रशिक्षण प्रणालीआधारभूत सुविधाएँखेल विज्ञानखेल चिकित्साप्रतियोगिताओं का आयोजनखिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहनकरियर मार्गदर्शन तथा कौशल विकास के उद्देश्य से "मिशन लक्ष्यवेध" योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निजी खेल अकादमियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इच्छुक अकादमियां 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैंयह जानकारी मुंबई उपनगर की जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रश्मी आंबेडकर ने दी है।

राज्य में खेल संस्कृति के संवर्धनप्रचार-प्रसार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के लिए नियोजित रूप से कार्य किया जा रहा है।

मिशन लक्ष्यवेध के अंतर्गत राज्य की ऐसी निजी अकादमियां जो निम्नलिखित 12 खेलों में कार्यरत हैंउन्हें सहायता प्रदान की जाएगी:

एथलेटिक्सतीरंदाजीबैडमिंटनबॉक्सिंगहॉकीलॉन टेनिसरोइंगशूटिंगसेलिंगटेबल टेनिसवेटलिफ्टिंगकुश्ती।

मुंबई उपनगर जिले के लिए मान्य खेल हैं:

बॉक्सिंगएथलेटिक्सकुश्तीटेबल टेनिस और शूटिंग।

🏆 वर्गीकरण और वित्तीय सहायता:

निजी अकादमियों का वर्गीकरण निम्नलिखित आधारों पर किया जाएगा:

खिलाड़ियों की संख्या

प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक

प्रशिक्षण के लिए आधारभूत सुविधाएं और उनका स्तर

खेल सामग्री

अकादमी का प्रदर्शन

अंक आधारित वर्गीकरण :

’ श्रेणी: 35 से 50 अंक  ₹10 लाख प्रति वर्ष

’ श्रेणी: 51 से 75 अंक  ₹20 लाख प्रति वर्ष

’ श्रेणी: 76 से 100 अंक  ₹30 लाख प्रति वर्ष

सहायता राशि का उपयोग निम्नलिखित के लिए किया जा सकता है :

खेल सुविधाओं का निर्माण या उन्नयन

प्रशिक्षकों का मानधन

खेल एवं प्रशिक्षण उपकरण आदि

आवेदन कैसे करें :

इच्छुक संस्थाएं निम्न पते पर संपर्क करें :

जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालयमुंबई उपनगर

शासकीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय परिसरसंभाजी नगर के सामनेआकुर्ली रोडकांदिवली पूर्वमुंबई-400101

अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र हेतु संपर्क करें :

श्रीमती प्रीति टेमघरे (क्रीड़ा कार्यकारी अधिकारी)

मोबाइल: 9029250268

जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रश्मी आंबेडकर ने अधिक से अधिक संस्थाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi