स्वच्छता अभियान में मुंबईकर बड़ी संख्या में हुए शामिल
संकल्प : स्वच्छ, सुंदर व हरित मुंबई का
मुंबई दि 17 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभि
संपूर्ण स्वच्छता अभियान (डीप क्लिनिंग ड्राइव्ह) के अंतर्गत, मुख्यमं
इस अवसर पर कौशल विकास उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री तथा मुंबई उपनगर जिले के पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढा, सांसद मनोज कोटक, सांसद राहुल शेवाळे, विधायक राम कदम, विधायक कालिदास कोळंबकर, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त
अश्विनी भिडे, अतिरिक्ति आयुक्त (पश्चिम उपनगरे) डॉ. सुधाकर शिंदे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
आज सुबह से ही एन विभाग के अमृतनगर सर्कल से इस स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया. स्वच्छता करने के लिए आवश्यक ग्लोव्हज हाथ में पहनकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. अमृतनगर सर्कल में मुख्यमंत्री श्री. शिंदे के हाथों स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया.
उसके पश्चात् एन विभाग के कामराज नगर व घाटकोपर पूर्व स्थित राजावाडी अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. एम पश्चिम विभाग के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान, तिलक नगर, भैरवनाथ मंदि
लोगों की सहभागिता
अतिरिक्त मानव संसाधन के साथ विविध संयंत्रों की सहायता से वॉर्ड के कोने-कोने की स्वच्छता की गई. शालेय विद्यार्थियों समेत मुंबई के लोगों ने भी इस अभियान में बड़ी संख्या में भाग लिया.
अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई शहर के प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रमुखता से यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान के लिए आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जा रहा है. मुंबई के लोगों का स्वास्थ सुधारने के लिए यह अभियान निश्चित ही उपयुक्त साबित होगा और इसके सकारात्मक परिणाम निश्चित ही दिखाई देंगे. श्री. शिंदे ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस अभियान में लोगों की सहभागिता बढ़ रही है, इस पर उन्होंने ख़ुशी जाहीर की. मुंबई अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर है. उस दृष्टि से मुंबई हमें स्वच्छ, सुंदर और हरित रखनी ही चाहिए.
सफाई कर्मियों को सभी अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ‘आपला दवाखाना’ की संख्या बढ़ाई जा रही है. सफाई कर्मियों को सभी अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. अधिकारियों ने जगह-जगह भेट देकर स्वच्छता अभियान के कामों का समय-समय पर जायज़ा लेने के निर्देश भी मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस दौरान दिए.
अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने पर विचार
राजावाडी यह अस्पताल मुंबई के लोगों के लिए महत्त्वपूर्ण अस्पताल है. इस अस्पताल की क्षमता 1000 बेड तक बढ़ाने का विचार है और यहाँ पर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया जाएगा. हॉस्पिटल की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी अस्पतालों को सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल करने पर भी जोर दिया जा रहा है. अस्पताल में रहते नागरिकों को दवाइयां बाहर से न लानी पड़े, इसके लिए 'जीरो प्रिस्क्रिप्शन' अवधारणा को भी लागू करने के निर्देश मुख्यमंत्री शिंदे ने संबंधितों को इस दौरान दिए.
स्वच्छता अभियान बने जनअभियान
मुंबई के लोगों के स्वास्थ्य के लिए, मुंबई स्वच्छ और सुंदर करने के लिए जारी स्वच्छता का यह अभियान सिर्फ महापालिका कर्मचारी, अधिकारी तक ही सीमित न रहते हुए यह जनअभियान होने के लिए मुंबई के प्रत्येक व्यक्ति का सहभाग इसमें आवश्यक होने की बात मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कही.
स्वच्छता कर्मचारी ही ‘असली हीरो’
मुंबई को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य रखने के लिए, मुंबई महापालिका के सफाई कर्मी काम करते है. उनकी वजह से ही मुंबई, स्वच्छ और सुंदर है और स्वच्छता कर्मचारी ही ‘असली हीरो’ है, यह सराहनास्पद शब्द कहते हुए उनका सहयोग करने का आवाहन मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस अवसर पर किया.
चरणबद्ध तरीके से होगा डीप क्लीनिंग अभियान
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए बड़े पैमाने पर मानव संसाधन और विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित संयंत्रे और वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे परिसर कम समय में अधिक उत्तम रूप से स्वच्छ हो रहा है. लोकप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहभाग इस अभियान में है और यह निश्चित ही प्रेरणादायी है. समूचे मुंबई शहर में चरणबद्ध तरीके से डीप क्लीनिंग अभियान चलाया जा रहा है और स्वच्छता अभियान के द्वारा बढ़ते प्रदुषण पर भी रोक लग सकेगी. इसमें सड़क, नाले, फूटपाथ, सार्वजनिक स्वच्छतागृह की स्वच्छता प्रा
मुंबई की सभी सडकों, मुख्य सड़कों, अंतर्गत सड़
No comments:
Post a Comment