Sunday, 30 March 2025

एक विकसित और समावेशी भारत बनाना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी प्रधानमंत्री मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा

 

एक विकसित और समावेशी भारत बनाना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा :

*"नागपुर स्थित दीक्षाभूमिजो डॉबाबासाहेब आंबेडकर के पांच तीर्थस्थलों (पंचतीर्थमें से एक हैयहां आने का सौभाग्य पाकर मैं अभिभूत हूं। इस पवित्र स्थल के वातावरण में बाबासाहेब के सामाजिक समानतासमता और न्याय के सिद्धांतों का अनुभव होता है।

दीक्षाभूमि हमें वंचित और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस अमृत काल मेंहम डॉबाबासाहेब आंबेडकर की शिक्षाओं और मूल्यों का अनुसरण करके देश को प्रगति के नए शिखर पर ले जाएंगे।

एक विकसित और समावेशी भारत बनाना ही बाबासाहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi