Monday, 24 March 2025

करदाताओं से अभय योजना का लाभ लेने की अपील

 करदाताओं से अभय योजना का लाभ लेने की अपील

 

मुंबईदिनांक 23: जीएसटी कानून नया होने के कारण शुरुआती दौर में व्यापारियों और करदाताओं द्वारा जीएसटी कानून के अनुपालन और कर भुगतान में अनजाने में कुछ गलतियां हुई हैं। इन गलतियों के कारण ब्याज और जुर्माने का आर्थिक बोझ करदाताओं पर न पड़ेसाथ ही वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित विवादों का आसानी से निपटारा हो सकेइसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जीएसटी अभय योजना शुरू की है। पात्र करदाता इस योजना का 31 मार्च 2025 तक लाभ लेंऐसी अपील वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा की गई है।

 

इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से संबंधित सीजीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए मांग आदेश लाभ के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्तजिन मामलों में पहले धारा 74 के तहत मांग आदेश जारी किए गए थेलेकिन अपीलीय अधिकारीअपीलीय न्यायाधिकरण या न्यायालय के निर्देशानुसार उन्हें धारा 73 में परिवर्तित किया गया हैवे भी अभय योजना के अंतर्गत लाभ के लिए पात्र हैं। योजना की शर्तों के अनुसारकेवल मूल कर राशि का भुगतान करने पर उस पर लगने वाला ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा। ब्याज और जुर्माने की माफी के साथ इन मामलों का निपटारा करने का अवसर करदाताओं को इस योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।

 

इस अभय योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कर भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इसलिए पात्र करदाता तुरंत आवश्यक कर का भुगतान कर ब्याज और जुर्माने की माफी का लाभ लें और लंबित जीएसटी बकाया से मुक्त हों। यदि किसी स्पष्टीकरण या सहायता की आवश्यकता होतो अपने नोडल या क्षेत्रीय जीएसटी अधिकारी से संपर्क करेंऐसी अपील वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा की गई है।

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi