साइबर अपराधों से बचाव के लिए नागरिक सतर्क रहें – प्रसाद देवरे
मुंबई, 7 मई: जैसे-जैसे डिजिटल युग आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराधों का स्वरूप भी बदल रहा है। बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए आम नागरिकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, ऐसा आवाहन नैसकॉम के अधिकारी प्रसाद देवरे ने किया।
'टेक-वारी' कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रालय में ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर श्री देवरे का व्याख्यान आयोजित किया गया था, जिसमें वे बोल रहे थे।
श्री देवरे ने कहा कि डीपफेक वीडियो और डेटा चोरी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। सभी ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और दो-स्तरीय प्रमाणीकरण प्रणाली (Two-Factor Authentication) का उपयोग करें। अनजान व्यक्तियों के ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक न खोलें। स्मार्टफोन, लैपटॉप और 'आईओटी' डिवाइस का सॉफ्टवेयर समय-समय पर अपडेट करें। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। बैंकिंग या खरीदारी के लिए केवल बैंक या अधिकृत प्रदाताओं के ऐप्स का ही उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी तरह-तरह की चालों से आम लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध सामग्री या संदेश को फॉरवर्ड करने से पहले अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहना आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment