Saturday, 29 June 2024

महाराष्ट्र को नई दिशा देनेवाले लक्ष्य का बजट -

महाराष्ट्र को नई दिशा देनेवाले लक्ष्य का बजट - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई, दि. 28 : राज्य का बजट सही मायने में महिला, युवा, किसान का सन्मान कर उन्हें बड़ी ताकद देनेवाला है. 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का समावेश, ऐसा यह क्रांतिकारी बजट दुर्बल, गरीब, किसान युवाओं का भविष्य उज्वल करनेवाला है. महाराष्ट्र को नई दिशा देनेवाले लक्ष्य का बजट होने की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी. यह महाराष्ट्र के विकास का गजर करनेवाला बजट होने की बात उन्होंने कही. उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने आज विधानसभा में 2024-25 का अतिरिक्त बजट प्रस्तुत किया. फरवरी में वित्तमंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिला, बेरोजगार युवक-युवती को उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना (‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’), लड़कियों को व्यावसायिक शिक्षा मुफ़्त, पात्र परिवारों को सालाना 3 सिलेंडर मुफ़्त देनेवाली मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, किसानों को दिन में विद्युत् देने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजना, कृषि पंप का उपयोग करनेवाले किसानों को संपूर्ण विद्युत् माफ़ी देनेवाली ‘मुख्यमंत्री बळीराजा विद्युत् सहुलियत योजना’, सिंचाई परियोजना पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान, सरकार के योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिवर्ष 50 हजार युवाओं को कार्यप्रशिक्षण, कुल मिलकर दुर्बल वर्ग का दारिद्रय ख़त्म करने के लिए किया गया निश्चय से यह बजट वैशिष्ट्यपूर्ण साबित हुआ है. विशेषत: महिलाओं को सरकार के जरिये प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये एवं अभियांत्रिकी, वास्तुशास्त्र, औषधनिर्माणशास्त्र, चिकित्सा और कृषि विषयक सभी व्यावसायिक स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए लड़कियों को मुफ़्त शिक्षा, इससे राज्य सरकार ने महिलाओं के सरोकार की भावना व्यक्त की है. राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी ताकद से खड़ी है यह भी इस बजट से दिखाई देता है, यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव वहां गोदाम (“गाव तेथे गोदाम”) इस नई योजना की वजह से अनाज भण्डारण की समस्या का निराकरण होगा. कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को 5 हजार अर्थसहाय, सिंचाई परियोजना पूरी करने के लिए विशेष अभियान, मांगेगा उसे सौरउर्जा पंप (‘मागेल त्याला सौरउर्जा पंप’) यह योजनाएं भी किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी. विश्व विरासत नामांकन के लिए पंढरपूर वारी, कोकण के कातलशिल्पे, दहीहंडी उत्सव और गणेशोत्सव इस संदर्भ के प्रस्ताव भी भेजने और रायगड किले पर शिवराज्याभिषेक समारोह हर साल मनाने का लिया गया निर्णय भी महत्वपूर्ण और हमारी संस्कृति और इतिहास को संवर्धन का प्रयत्न होने की बात मुख्यमंत्री ने कही. पंढरपुर के वारी को जानेवाले मुख्य पालखी के दिंडी को प्रति दिंडी 20 हजार रूपये, “निर्मल वारी” के लिए निधि और मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के माध्यम से देहू- आलंदी से पंढरपुर यह दोनों मुख्य पालखी मार्ग पर सभी भाविकों यानि वारकरियों की स्वास्थ्य जांच, मुफ़्त औषधोपचार करने की घोषणा यानि हमारा वारकरी संप्रदाय के प्रति भक्तिभाव का उदाहरण है, इसके लिए मुख्यमंत्री वारकरी संप्रदाय महामंडल का गठन किये जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान कही. प्राथमिकता के क्षेत्र में और हरित हायड्रोजन क्षेत्र में बड़ा निवेश किये जाने से निवेश के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध होगा, यह बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना से प्रतिवर्ष 10 लाख युवा-युवतियों को प्रशिक्षण मिलेगा. तकनिकी शिक्षा संस्थाओं में “सेंटर ऑफ एक्सलन्स” का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवा वर्ग को इसका भी बड़ा लाभ होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी निराधार अनुदान योजना और श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्तिवेतन योजना में अर्थसहायता बढ़ाना, विविध वर्गों के लिए बड़े पैमाने पर घरकुल का निर्माणकार्य के लिए प्रावधान करना, दिव्यांगों के लिए “धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना इससे दारिद्र्य ख़त्म करने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है, या बात भी इससे स्पष्ट होती है. उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे व नागपुर शहरों में कुल 449 किलोमीटर लम्बाई की मेट्रो मार्गिका के निर्माण को मंजूरी, मुख्यमंत्री ग्रामसडक योजना में 23 हजार किमी सडकों के काम, महापालिकाओं में पीएम ई-बस सेवा योजना लागू करना, बाळासाहेब ठाकरे स्मुति मातोश्री ग्रामपंचायत योजना में ग्रामपंचायत कार्यालयों का निर्माण और अन्य प्रमुख ढांचागत सुविधाओं के कामों को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा, जिससे राज्य का तेजी से विकास होगा. ०००

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi