मुख्यमंत्री की केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत
डंपिंग ग्राऊंड पर जमा कचरे का शीघ्र निपटान के लिए समिति;
एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएं
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश
मुंबई: मुंबई में डंपिंग ग्राउंड पर जमा होने वाले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करने के लिए एक समिति नियुक्त करने और एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्य योजना का प्रारुप प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई में मुलुंड, कांजुरमार्ग और देवनार में स्थित डंपिंग ग्राऊंड से हजारों टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से और तेजी से नवीनतम तकनीक का उपयोग करके निपटान किया जाना चाहिए और डंपिंग ग्राऊंड पर से कचरे के ढेर को हटाया जाए, ऐसा भी उन्होंने बताया.
इस संबंध में केंद्रीय शहरी विकास एवं शहरी सुविधा मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. उस समय मुख्यमंत्री श्री. शिंदे बोल रहे थे.
वर्षा निवासस्थान पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज सौनिक, नगर निगम आयुक्त आई. एस. चहल, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव के. एच. गोविंदराज, महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे उपस्थित थे. केंद्रीय शहरी विकास एवं शहरी सुविधा विभाग के सचिव मनोज जोशी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सहभाग लिया.
अगर मुंबई में बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करना है तो शहर में घनकचरे के वैज्ञानिक पद्धति से निपटान की आवश्यकता है. इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से मौजूदा स्थिति में कचरे के तेजी से विघटन के लिए उपलब्ध विकल्पों पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया.
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि, मुंबई महानगरपालिका की ओर से पिछले कुछ सालों में इस घनकचरे से खाद बनाने और बिजली बनाने की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. कांजुरमार्ग में बिजली उत्पादन परियोजना के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करके परियोजना को क्रियान्वित किया जाना चाहिए, ऐसा मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने बताया. इसी प्रकार मुंबई में उपलब्ध खारभूमि का उपयोग पर्यावरण को कोई नुकसान न हो इस बात को ध्यान में रखकर सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जा सकता है, इस ओर भी मुख्यमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों में स्वच्छता के साथ-साथ डंपिंग ग्राऊंड पर जमा कचरे के निस्तारण के अभियान में तेजी लाकर इस अभियान की सफलता का आवाहन किया.
No comments:
Post a Comment