वैकल्पिक ईंधन के वाहन उत्पादकों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान दी जाएगी
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
वैकल्पिक ईंधन परिषद के परिसंवाद का उदघाटन.
पुणे, दि. 4 : महाराष्ट्र में वैकल्पिक ईंधन के वाहन उत्पादन करनेवाले उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है। उद्योग निर्माण की समस्याओं का निराकरन कर उद्योजकों को यहाँ पर आना अच्छा लग सके, उस तरह की सुविधाएं उन्हें प्रदान की जाएगी, यह ग्वाही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी।
पुणे में आयोजित वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र के उद्योजक और निवेशकों की परिषद के उदघाटन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, पर्यावरण राज्यमंत्री आदिती तटकरे (वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रणाली के द्वारा), परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव आशिष कुमार सिंह, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. अनबलगन, महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष सुधीर मेहता आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री. ठाकरे ने कहा कि वैकल्पिक ईंधन जैसे विकल्प जनता को चाहिए, इसके लिए उद्योगों ने आगे आना जरूरी है। उद्योग शुरू करने के लिए समस्याएँ आने पर विकास की गति धीमी हो जाती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुये सरकार स्तर उद्योगों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएँ जा रहे है। महाराष्ट्र हमेशा ही आगे बढ़नेवाले और देश को दिशा दिखानेवाला राज्य रहा है। समूचे देश में यहाँ के विकास का अनुकरण किया जाता है। महाराष्ट्र वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में भी उसकी लौकिकता को शोभनीय रहेगी, इस तरह कामगिरी करेगा, यह ग्वाही भी उन्होंने इस अवसर पर दी।
राज्यभर में वैकल्पिक ईंधन के वाहनों को पहुंचाएँ
कोरोना की तरह प्रदूषण भी नुकसान पहूंचानेवाला है। विश्वभर में पर्यावरण परिवर्तन की वजह हो रहे गंभीर परिणाम भी दिखाई दे रहे है, इससे बचने के लिए पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाते हुए शाश्वत विकास पर ज़ोर देना जरूरी है। पर्यावरण का अधिक नुकसान न होते हुए, अधिक समय तक रह सके ऐसा शाश्वत विकास करने के लिए वैकल्पिक ईंधन को लेकर सोचने की जरूरत है। वैकल्पिक ईंधन परिषद के माध्यम से राज्यभर में वैकल्पिक ईंधन के वाहनों को पहुंचाने का आवाहन उन्होंने इस दौरान संबंधितों से किया।
पर्यावरण पूरक शाश्वत विकास के लिए ‘पर्यायी इंधन परिषद’ महत्त्वपूर्ण कदम
पर्यावरण, उद्योग और ऊर्जा विभाग ने परिषद के आयोजन के लिए की गई पहल पर अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरणपूरक शाश्वत विकास के लिए यह भविष्य की दृष्टि से अच्छा और बड़ा कदम है। हालांकि अनेक सालों से उपयोग में रहे ईंधन के विकल्प को खोजकर उसे उपयोग में लाना आसान काम नहीं है। इसके लिए व्यापक जनजागरण की जरूरत होने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की भी जरूरत है। परिषद के माध्यम से यह दोनों बाते हो रही है और नागरिकों को उसी जगह पर वाहन खरेदी करने की सुविधा होना भी एक अच्छी बात है। राज्य के अन्य शहरों में भी इस तरह के परिषदों का आयोजन करने को लेकर आशा भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त की।
0000
No comments:
Post a Comment