मातृभूमि के प्रति प्रेम और संस्कृति के प्रति आदर जरुरी
– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई, दि. 27 : आम आदमी को केंद्र स्थान पर रखकर केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है. इसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा है. ढांचागत सुविधाएं, इमारतें, बड़ी परियोजनाएं, भौतिक सुविधाओं के साथ-साथ हमारे मातृभूमि के प्रति प्रेम, संस्कृति के प्रति आदर भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान यह देश के लिए शहीद होनेवाले वीरों के त्याग एवं उनके बलिदान को नमन करने के लिए अवसर प्रदान करनेवाला कार्यक्रम है, यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.
राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग, सांस्कृतिक कार्य संचालनालय और बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है. अगस्त क्रांति मैदान में इस अभियान के अंतर्गत ‘अमृत कलश यात्रा’ राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री. शिंदे बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता, नवाचार मंत्री तथा मुंबई उपनगर पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा, विधायक कालिदास कोळंबकर, विधायक रमेश पाटील, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव विकास खारगे, नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव के. गोविंदराज, ग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. इक्बालसिंह चहल, मुंबई शहर के जिलाधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर, मुंबई उपनगर जिले के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले, नेहरू युवा केंद्र के राज्य समन्वयक राजेंद्र मालुरे आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि अगस्त क्रांति मैदान यह ऐतिहासिक मैदान है. ‘भारत छोडो’ का नारा यहीं से समूचे देश में पहुंचा. 9 अगस्त को ‘मेरी माटी मेरा देश’ उपक्रम की शुरुआत भी इसी मैदान से की गई. राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति को बढ़ानेवाला ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम है.
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा लेकर राज्य सरकार काम कर रही है. विदेशी निवेश, ढांचागत सुविधाओं में महाराष्ट्र अग्रसर है. देश की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर तीसरे स्थान की उडान भरते समय इसमें महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी. हमारा राज्य यह देश का ग्रोथ इंजिन होने की बात मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस दौरान कही.
उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव एकत्रित की हुई माटी इस अमृतकलशों के माध्यम से आज मुंबई में लाई गई. इस अमृत कलशों का स्वागत कर सभी ने इसमें बड़े उत्साह से भाग लिया. अमृत कलश नई दिल्ली में अमृत वाटिका में ले जाया जाएगा. देशभर से लाई गई माटी यहाँ पर एकत्रित की जाएगी. सही मायने में एकात्मता का दर्शन यहाँ पर होगा. सांस्कृतिक कार्य विभाग ने उत्तम नियोजन किया है और इस विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उनके सभी सहयोगियों की निश्चित ही सराहना करनी होगी. इसके अलावा नागरी क्षेत्र में मुंबई महानगरपालिका और अन्य नागरी संस्थाओं की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण होने की बात मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस दौरान कही.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने बताया कि हमने शिवराज्याभिषेक दिन का 350 वां वर्ष मनाया है. जल्द ही शिवकालीन ‘वाघनखे’ हम राज्य में ला रहें है. यह हमारे संस्कृति, परंपरा के संवर्धन का प्रयास है.
कार्यक्रम में मंत्री श्री. मुनगंटीवार ने कहा कि आजादी का अमृत कलश शहीदों को, शूर वीरों ने हमारे हाथों में दिया है. यह कलश सुराज्य का करना है, हमारे राज्य के प्रति, देश के प्रति प्रत्येक ने योगदान देने का भी यहीं समय है. आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम करनेवाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हमें मिले है.
इस दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त डॉ. चहल ने अपना मनोगत व्यक्त किया और इस अभियान के अंतर्गत महानगरपालिका क्षेत्र में चलाएं जा रहें उपक्रमों की जानकारी दी.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक श्री. खारगे ने किया. देश के लिए अपना बलिदान देनेवाले शहीदों का स्मरण हम कर रहें है. सभी गाँवों-शहरों में हम विभिन्न उपक्रम चला रहे है. हमारा राज्य देश में अग्रसर है. अमृत कलश यात्रा के लिए राज्य से 414 कलश और उसके साथ ही करीबन 900 स्वयंसेवक दिल्ली में जा रहे है, इसके लिए विशेष रेलवें की व्यवस्था भी किये जाने की जानकारी उन्होंने इस दौरान दी.
कार्यक्रम की शुरुआत में भैरी भवानी परफॉर्मिग ग्रुप ने देशभक्ति पर विविध गीत-नृत्यों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में उपस्थितों के प्रति नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव के. गोविंदराज ने आभार प्रकट किये.
०००००
Under the 'My Soil My Country' campaign, the 'Amrit Kalash Yatra'
was organized as a state-level event.
Love for the motherland and respect for our culture is of utmost importance.
" Chief Minister Eknath Shinde
Mumbai, Date 27: The central and state governments are working with the common man at the centre of their focus, inspired by Chhatrapati Shivaji Maharaj. Basic amenities, buildings, major projects, and physical facilities are as crucial as love for our motherland and respect for our culture. The 'My Soil My Country' campaign is an initiative to pay tribute to the martyrs who sacrificed their lives for the nation, stated Chief Minister Eknath Shinde.
The State Government's Department of Cultural Affairs, Directorate of Cultural Programs, and the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) are organizing the 'Meri Maati Mera Desh' or 'My Soil My Country' campaign as part of the Amrit Mahotsav celebration. A state-level event, the 'Amrit Kalash Yatra', was organized at the August Kranti Maidan.
Chief Minister Shree Shinde spoke on the occasion. Cultural Affairs Minister Sudhir Mungantiwar, Rural Development Minister Girish Mahajan, Minister for Skill Development, Employment, Entrepreneurship, Innovation, and Mumbai Suburban Guardian Minister Mangal Prabhat Lodha, MLAs Kalidas Kolambkar and Ramesh Patil, Principal Secretary to the Chief Minister and also the Principal Secretary of the Department of Cultural Affairs Vikas Kharge, Principal Secretary of Urban Development K. Govindraj, Principal Secretary of Rural Development Eknath Davle, Commissioner and Administrator of Brihan Mumbai Corporation Dr. Iqbal Singh Chahal, District Collector of Mumbai Rajendra Kshirsagar, District Collector of Mumbai Suburbs Dr. Rajendra Bhosale and State Coordinator of Nehru Yuva Kendra Rajendra Malure was present.
Chief Minister shri Shinde mentioned that August Kranti Maidan is a historic ground. The 'Quit India' movement resonated from here. The 'My Soil My Country' initiative began at this ground on August 9. It is a program to instill nationalism and patriotism. Inspired by Chhatrapati Shivaji Maharaj, the state government is working efficiently. Maharashtra is leading in foreign investment and basic amenities. While India's economy is globally ranked third, Maharashtra plays a pivotal role in this achievement. Our state is the growth engine of the country, emphasized Chief Minister shri Shinde.
Soil collected from various villages has been brought to Mumbai in the form of 'Amrit Kalash'. Everyone enthusiastically participated in welcoming these vessels. The Amrit Kalash will be placed in Amrit Vatika in New Delhi. Soil from all over the country will be gathered there, truly symbolizing unity. The Department of Cultural Affairs has planned excellently, and special praise was given to Minister Sudhir Mungantiwar and his team. Additionally, the participation of the BMC and other urban institutions are equally important, said Chief Minister shri Shinde.
We celebrated the 350th anniversary of Shivrajyabhishek (coronation of Shivaji Maharaj). Soon, we will be introducing medieval era cannons in the state. Efforts are being made to preserve our culture and traditions, shared by Chief Minister shri Shinde.
Minister shri. Mungantiwar mentioned that the Amrit Kalash, given to us by martyred heroes, is a symbol of the rising sun. It's time for everyone to contribute to our state and nation. We are fortunate to have a Prime Minister and Chief Minister who prioritises the well-being of the common man.
BMC Commissioner shri. Chahal shared his thoughts and provided information about the programs organized by the BMC under the campaign.
The introductory speech was given by shri. Kharage. We are remembering the martyrs who sacrificed for the country. We have organized various events in every village and city. Our state is at the forefront in the country. 414 kalashes and nearly 900 volunteers from the state are going to Delhi for the Amrit Kalash Yatra. Special railway arrangements have been made for them, informed shri. Kharage.
The program began with patriotic songs and dances performed by the Bhairi Bhavani Performing Group. The vote of thanks was given by the principal Secretary of Urban Development, shri. K. Govindraj.
०००००