आयुष्मान भव’ अभियान में महाराष्ट्र उत्कृष्ट काम करके दिखाएगा
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ग्वाही
मुंबई, दि. १३ : स्वस्थ जीवन के लिए हमारे यहाँ 'आयुष्मान भव्' ऐसा आशीर्वाद दिया जाता है. इसी भावना से देशवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकार ‘आयुष्मान भव’ अभियान की शुरुआत राज्यभर में की जाएगी. महाराष्ट्र देश में उत्कृष्ट काम करने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, यह ग्वाही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज पर दी.
आज से 'आयुष्मान भव' अभियान की शुरुआत देश में हुई है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस देश व्याप्ती अभियान का शुभारंभ किया है. इस दौरान राज्य के अभियान का शुभारंभ सह्याद्री अतिथिगृह में राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री. शिंदे बोल रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के माध्यम से नागरिकों को आधार दिया गया है. पिछले सालभर में १०० करोड से अधिक रुपयों की मदद दी गई है. सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा महात्मा जोतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एकत्रित रूप से २ करोड कार्ड का वितरण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि अब ५ लाख रुपये तक की स्वास्थ सुरक्षा मिलेगी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में अग्रसर है और आम लोगों को केंद्र स्थान पर रखते हुए स्वास्थ्य विषयक योजनाए और उपक्रम चलाए जा रहे है.
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आम लोगों को समय पर इलाज करवाना संभव होगा और इसके लिए "आयुष्मान भव" यह महत्वांकाक्षी अभियान १७ सितम्बर से ३१ दिसंबर २०२३ तक चलाया जाएगा. इस अभियान में पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण कर कार्ड का वितरण भी किया जाएगा.
विविध उपक्रमों का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथो राष्ट्रीय क्षयरोग दुरीकरण कार्यक्रम में उल्लेखनीय काम करनेवाले "निक्षय मित्र" व जिलों को गौरवान्वित किया गया. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना व आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य इस एकत्रित योजना के कार्ड वितरण की शुरुआत भी इस अवसर पर की गई. राज्य में इस योजना के २ करोड कार्ड का वितरण किया गया है.
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य आधार ॲप, महाराष्ट्र नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन ॲप, और राज्य के स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र के अधिकारियों के लिए "समुदाय आरोग्य अधिकारी ॲप " का भी शुभारंभ किया गया.
केंद्र स्थान पर आम नागरिक
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि यह अभियान चलाते समय गांव स्तर गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवा देना जरुरी है. राज्य के आम नागरिक को केंद्र स्थान पर रखकर ही आयुष्मान सभा, आयुष्मान समारोह, अंगणवाडी व प्राथमिक शालाओं के बच्चों की स्वास्थ जाचं, रक्तदान अभियान, अवयवदान जनजागरण अभियान, स्वच्छता अभियान, १८ वर्ष के आयु के ऊपर के पुरुष के लिए स्वास्थ जाचं, ऐसे अभियान चलाए जाएंगे. राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को चिकित्सा सेवा, जाचं नि:शुल्क करने का निर्णय भी लिया गया है. मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के जरिये पिछले सालभर में ११२ करोड से अधिक रुपये की मदद किए जाने की जानकारी भी उन्होने इस दौरान दी.
२ अक्तूबर को आयुष्यमान ग्रामसभा
२ अक्तूबर को आयुष्यमान ग्रामसभा होगी और वह आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना के जनजागरण के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगी. आयुष्मान ग्रामसभा में पात्र लाभार्थियों की सूची के साथ-साथ इसके पहले जिन लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत जन स्वास्थ योजना का लाभ लिया है, ऐसे लाभार्थियों की सूची और प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संलग्नित अस्पतालों की सूची अद्ययावत हो, ऐसी सूचना भी दिये जाने की बात मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कही.
अवयवदान को महत्त्व
अवयव दान यह सबसे बडा और पुण्य का कार्य है, यह कहते हुए मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि आयुष्मान सभा में इस पर जनजागरण किया जाए. क्षय बीमारी के मरिजों को पोषक आहार देने के लिए ‘निक्षय मित्र’ बनाने का उपक्रम भी राज्य के आम नागरिकों को सास्थ्य विषयक सेवा उपलब्ध कराने के लिए उपयोगी साबित होगा.
0
00
No comments:
Post a Comment