'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में लाभार्थियों को मिला आनंद और सम्मान
पुणे जिले के 22 लाख नागरिकों को मिला लाभ
नागरिकों के जीवन में अनुकूल परिवर्तन लाना ही है सरकार का लक्ष्य
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
पुणे, दिनांक- 07 अगस्त: सरकार का उद्देश्य लोगों के जीवन में सुख और खुशहाली लाना है, साथ ही जनता के जीवन में अनुकूल परिवर्तन लाना है। आम जनता को केंद्र में रखकर कई फैसले लिए जा रहे हैं, यह बातें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही हैं। 'सरकार आपके द्वार' उपक्रम के अंतर्गत राज्य के डेढ़ करोड़ से ज्यादा नागरिकों और पुणे जिले के 22 लाख से ज्यादा नागरिकों को विभिन्न लाभ प्रदान किए गए हैं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह बात भी कही।
जेजुरी में आयोजित कार्यक्रम में 'सरकार आपके द्वार' उपक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिंदे के करकमलों द्वारा सरकारी योजनाओं और विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रतीकात्मक रुप से वितरित किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी दिखाई पड़ रही थी। राज्य के प्रमुखों के साथ मंच पर बैठने का सम्मान भी उन्हें मिला।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं जिला के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील, सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटील, विधान परिषद के उपसभापति डाॅ. नीलम गोऱ्हे, विभागीय आयुक्त सौरभ राव उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि 'सरकार आपके द्वार' यह लोकाभिमुख उपक्रम शुरू किया गया है और इसे नागरिकों से काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसके माध्यम से सरकार के अनेक योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। इस अभियान के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था गतिमान हो गयी है। सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मुहैया कराने के लिए यह अभियान चलाया गया है, यह एक ऐतिहासिक उपक्रम है।
'सरकार आपके द्वार' के उपक्रम माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन प्रयत्नशील है। आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। नागरिकों को इसके माध्यम से जिन योजनाओं का लाभ मिलने वाला है। उसका हमारे परिवार वालों, इलाकों के लोगों को उपयोग होगा, इसके लिए प्रयत्न करें, ऐसा आवाह्न ही इस दौरान उन्होंने किया।
जनहित और गतिशील निर्णय
मंत्रिमंडल के माध्यम से आम जनता के हित में निर्णय लिये गये हैं। राज्य में 700 स्थानों पर बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरू किया है।
लगातार बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई देने के लिए 1500 करोड़ रुपए का निधि (फंड) देने का फैसला किया गया है। किसानों को संकट से उबारने के लिए 12 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं। 'नमो शेतकारी महासन्मान निधि' योजना के अनुसार, राज्य सरकार भी किसानों को 6,000 रुपये देगी, इससे पात्र किसान परिवारों को 12,000 रुपये एक साल में मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्य करने समय केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है।
पिछले एक साल में 35 सिंचाई योजनाओं को मान्यता दी गईं है। इसके परिणामस्वरूप, छह से सात लाख हेक्टेयर भूमि सिंचाई क्षेत्र के अंतर्गत आ जायेगी। सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हित में निर्णय किए हैं। सरकार राज्य के विकास को गति देने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण भागों को सक्षम बनाने पर जोर दे रही है।
00000
CM performs bhumipujan of the first phase of the Jejuri Gad Development Draft
CM and Dy CM have ‘Darshan’ of Malhari Martand amidst chanting of ‘Yelkot Yelkot Jai Malhar’
Pune, Aug 7: Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Devendra Fadanvis today visited Jejuri and have ‘Darshan’ of the presiding deity Malhari Martand amidst chanting of ‘Yelkot Yelkot Jai Malhar’, Sadanandacha Yelkot’ and performed puja of Sri Malhari Martand. Chief Minister Shinde performed bhumipujan of the first phase works amounting to Rs. 109 crores of the Teerthkshetra Jejuri Gad development draft out of the total plan estimated at the cost of Rs. 349 crores.
Higher and Technical Education Minister and Pune Guardian Minister Chandrakant Patil, MLA Rahul Kulm former Minister Harshvardhan Patil, former Minister of State Vijay Shivtare besides trustee of Jejuri Dev Sansthan Popatrao Khomne, Adv. Pandurang Thorve, Adv. Vishwas Panse, Anil Saundade, Mangesh Ghone, Rajendra Khedekar, Abhijit Devkate, and others were present on this occasion.
Chief Minister Shinde and Deputy Chief Minister Fadanvis were honored with presenting traditional Shindeshahi Pagri (headgear), Ghongdi (Blanket), and Kathi (stick) by the Sri Martand Dev Sansthan and villagers.
Features of Sri Kshetra Jejuri Gad Teerthskhetra Development Plan
The State Government has already approved the Rs. 349 crore Sri Kshetra Jejuri Gad Teerthkshetra Development Plan and the administration has planned to implement this plan in three phases.
In the first phase, works related to repairs and preservation of the main temple, other small temples, and platforms and the preservation and repairs of the fortr
ess/ramparts of the Jejuri Fort. Likewise, pres