Tuesday, 13 May 2025

भारत की महाशक्ति बनने की दिशा में सहकार क्षेत्र का अहम योगदान

 भारत की महाशक्ति बनने की दिशा में सहकार क्षेत्र का अहम योगदान

-उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

 

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत तेजी से महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी है। इस दिशा में सहकार क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण होगा।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकार मंत्रालय की स्थापना के बाद सहकार क्षेत्र में बड़े सुधार हुए हैं। NABARD के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण मार्ट्स स्थापित किए जा रहे हैं और किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम के माध्यम से सहकार चळवळी को और सशक्त किया जा रहा है। इसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है।

 

सहकार चळवळी के इतिहास पर महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक रिपोर्ट तैयार करे

- उपमुख्यमंत्री अजित पवार

 

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक को सहकार चळवळी के इतिहास पर एक रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाने वाली यह बैंक अकेली सहकार क्षेत्र की बैंक है। उन्होंने सहकारी बैंकों के लिए नफा होने पर बोर्ड के सदस्यों को हिस्सेदारी देने और संकट की स्थिति में कार्रवाई की बात भी कही।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi