Tuesday, 13 May 2025

सावकारी व्यवस्था के विकल्प के रूप में सहकार चळवळी का जन्म

 सावकारी व्यवस्था के विकल्प के रूप में सहकार चळवळी का जन्म

-शरद पवार

 

माजी मुख्यमंत्री और सांसद शरद पवार ने बताया कि 12 मई 1875 को सुपे में सावकारों के खिलाफ उठाव ने ही सहकार चळवळी की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि आज भी राज्य सहकारी बैंक की योजनाएं जारी हैंजो आम आदमी की आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम कर रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के आर्थिक तालेबंद की पुस्तिका का प्रकाशन किया गया। प्रशासक विद्याधर अनास्कर ने उद्घाटन भाषण दियाजबकि दिलीप दिघे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहकार क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi