पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घोषणा
मंत्रिमंडल बैठक में श्रद्धांजलि अर्पण
मुंबई, 29 अप्रैल – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के नागरिकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में की। बैठक की शुरुआत में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों की शिक्षा, रोजगार और पुनर्वसन की दिशा में विशेष ध्यान देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों में रोजगार की समस्या है, उन्हें सरकारी नौकरी देने का निर्णय उन्होंने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए लिया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मृतकों में से जगदाळे परिवार की बेटी को सरकारी नौकरी देने का निर्णय एक दिन पूर्व ही लिया गया था।
000
No comments:
Post a Comment