*निःशुल्क*
यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को भोपाल गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2022 तक आचार्य पाणिग्राहीa चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला भोपाल मध्यप्रदेश में साक्षात्कार होगा। "बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।" गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
आचार्य ललित जी 9639490429 , 9058584924 आचार्य जी 9009284924
*ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है
*जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल🙏 Please share this 👆 Information with Àll Indian 🇮🇳 People 💐🕉️🧘🌏🎯🕉️🙏
No comments:
Post a Comment