Sunday, 3 August 2025

खिलाड़ियों को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे

 खिलाड़ियों को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे

- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

•       विश्व शतरंज प्रतियोगिता विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख का नागरिक सत्कार

•       दिव्या की शानदार सफलता देश के बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगी

•       राज्य सरकार की ओर से तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार

 

नागपुरदिनांक 2: महाराष्ट्र सरकार ने खेल क्षेत्र को हमेशा प्राथमिकता दी है। खिलाड़ी बड़े लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं और इसके लिए तकनीकी प्रशिक्षणपौष्टिक आहारविदेशी कोचों का मार्गदर्शन जैसी चीजें आवश्यक हैं। यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता पाना है तो ये चीजें जरूरी हैं। खिलाड़ियों को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और दिव्या देशमुख ने विश्व प्रतियोगिता में जो शानदार सफलता प्राप्त की है वह देश के हजारों बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगीऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

स्कूल शिक्षा और खेल विभाग तथा महाराष्ट्र शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शतरंज प्रतियोगिता विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख का नागरिक सत्कार कविवर्य सुरेश भट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री फडणवीस बोल रहे थे। मुख्यमंत्री के हाथों दिव्या का सम्मान कर तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। महाराष्ट्र शतरंज संघ की ओर से भी 11 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही सांसद खेल महोत्सव समिति की ओर से भी सम्मान किया गया।

खेल और युवा कल्याण मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटेवित्त और योजना राज्य मंत्री एडवोकेट आशीष जयस्वालविधायक संदीप जोशीअभिजीत वंजारीप्रवीण दटकेकृष्णा खोपड़ेमहाराष्ट्र शतरंज संघ के अध्यक्ष तथा विधायक डॉ. परिणय फुकेखेल विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल डिग्गीकरखेल और युवा सेवा आयुक्त शीतल तेली-उगलेपुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगलजिल्हाधिकारी डॉ. विपिन इटनकरमहानगरपालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनीदिव्या के पिता डॉ. जितेंद्र देशमुखमाता डॉ. नम्रता देशमुखमहाराष्ट्र शतरंज संघ से संबद्ध जिला संघों के पदाधिकारीशतरंज खिलाड़ीविद्यार्थी और नागपुरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दिव्या ने कम उम्र में ध्यान भटकने नहीं दिया और लक्ष्य पर केंद्रित रहीं। शतरंज में उत्स्फूर्तताएकाग्रता और सजगता आवश्यक होती है। शतरंज यह खेल सौ से अधिक देशों में खेला जाता हैइसलिए दिव्या ने जो सफलता प्राप्त की है वह बड़ी है। शतरंज में चीन का वर्चस्व रहता था। चीन का यह वर्चस्व विश्व शतरंज प्रतियोगिता में कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख ने चुनौती देकर तोड़ा। इसमें दिव्या ने फाइनल में मात्र 19 वर्ष की उम्र में विजय प्राप्त की। उन्होंने कम उम्र में बड़ी ऊंचाई हासिल की है और देश के हजारों बच्चों को प्रेरणा मिलेइसके लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दिव्या की यह सफलता हजारों बच्चों के लिए प्रेरणादायी होगीऐसा विश्वास भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

खेल और युवा कल्याण मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे ने कहा कि जब सफल खिलाड़ी तैयार होते हैं तो उनके पीछे खड़ा परिवारकोच और व्यवस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। इसलिए उनका भी इस सफलता में अहम योगदान है। यदि लड़कियों को अवसरउचित प्रशिक्षण और प्रेरणा दी जाए तो वे दुनिया जीत सकती हैं। दिव्या ने यह परिवर्तन सिद्ध करके दिखाया है। यह सफलता सभी के लिए आदर्श हैऐसा खेल मंत्री श्री कोकाटे ने इस अवसर पर कहा। राज्य सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर तथा निधि उपलब्ध कराने का प्रयास है। स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीऐसा उन्होंने कहा।

 

विश्व शतरंज प्रतियोगिता विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विश्व शतरंज प्रतियोगिता विजेता बनने के लिए राज्य सरकार का अमूल्य सहयोग मिला। नागपुर यह शहर मेरे लिए विशेष है। इस सत्कार कार्यक्रम के लिए नागपुरवासियों का धन्यवाद करती हूं। इस सफलता के बाद आगामी विश्व प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक जोश के साथ तैयारी करूंगीऐसा उन्होंने कहा।

महाराष्ट्र शतरंज संघ के अध्यक्ष विधायक डॉ. परिणय फुके ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि भारत में आयोजित होने वाली शतरंज विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र में होना चाहिए।

खेल और युवा सेवा आयुक्त शीतल तेली-उगले ने कार्यक्रम का प्रस्तावना की। धन्यवाद ज्ञापन ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे ने किया।

 

0000

विद्यार्थी डॉ. आंबेडकर के विचारों को अपनाकर लक्ष्य प्राप्त करें

 विद्यार्थी डॉ. आंबेडकर के विचारों को अपनाकर लक्ष्य प्राप्त करें

                                  -मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई

 

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण गवई ने कहा कि स्वयं का विकास करते हुए समाज के पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाने के महान विचार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने भारतीयों को दिए। इन विचारों को अपनाकर छात्रों को अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय की स्थापना और विकास में दादासाहेब गायकवाड़दादासाहेब गवईदादासाहेब कुंभारेसदानंद फुलझेले का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैयह बताते हुए उन्होंने महाविद्यालय की यात्रा की विभिन्न स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को अपनाना और उनके मार्ग पर चलना ही उन व्यक्तियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपना जीवन डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय के लिए समर्पित किया।

उन्होंने यह भी स्मरण किया कि 1981 में धम्म परिवर्तन के रजत महोत्सव वर्ष में जब मुंबई से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की अस्थियां नागपुर आईंतो यहां की जनता ने उसका उत्साहपूर्वक स्वागत कियाजो इस शहर की सर्वधर्म समभाव की पहचान है। रजत महोत्सव धम्म परिवर्तन समारोह के लिए कवि सुरेश भट द्वारा रचित "भीम वंदना" का वाचन करके उन्होंने अपने भाषण का समापन किया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई के हाथों मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई का सत्कार किया गया। डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय के पांच छात्रों कोजिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया हैमुख्यमंत्री श्री फडणवीस और मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के हाथों सम्मानित किया गया।

डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपा पाणेकर ने प्रास्ताविक और आभार प्रदर्शन किया जबकि प्राध्यापक डॉ. विद्या चोरपगार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

समाज परिवर्तन का माध्यम बने डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय

 समाज परिवर्तन का माध्यम बने डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय

                                   -मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

विद्यार्थी डॉ. आंबेडकर के विचारों को अपनाकर लक्ष्य प्राप्त करें

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण गवई**

 

डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय का हीरक महोत्सव उत्साह से सम्पन्न

 

नागपुरदिनांक 02: भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा अपेक्षित शैक्षणिक दर्जा प्राप्त करते हुए डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय ने वंचित समाज के लिए शिक्षा के द्वार खोले और उनके जीवन में परिवर्तन लाया। 60 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले इस महाविद्यालय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की यात्रा को विस्तारित कर नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। यह विश्वास व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपेक्षा जताई कि यह महाविद्यालय समाज परिवर्तन का माध्यम बने।

दीक्षाभूमि स्मारक समिति द्वारा संचालित डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय के हीरक महोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण गवई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई अध्यक्षता कर रहे थे। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाटमुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति चंद्रशेखरदीक्षाभूमि स्मारक समिति के सदस्य डॉ. कमलताई गवईसुधीर फुलझेलेराजेंद्र गवईप्रदीप आगलावे आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए समानता का राज्यअवसर की समानताऔर प्रत्येक व्यक्ति को सपना देखने का अधिकार तथा उसे साकार करने की व्यवस्था जैसे विचारों की परंपरा को आगे बढ़ाना आवश्यक है। बाबासाहेब का धम्म परिवर्तन का महान कार्य इसी भूमि पर हुआ। डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय ने वंचित समाज के लिए शिक्षा के द्वार खोलकर उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है। बाबासाहेब द्वारा अपेक्षित शैक्षणिक दर्जा इस महाविद्यालय ने प्राप्त किया है। पद्मश्री दादासाहेब गायकवाड़पूर्व राज्यपाल दादासाहेब गवईसदानंद फुलझेले आदि के अथक प्रयासों से केवल 5 कक्षाएं5 शिक्षक और 300 छात्रों से शुरू हुई इस महाविद्यालय की यात्रा हीरक महोत्सव वर्ष में 6 हजार छात्रों50 कक्षाओं और 40 प्राध्यापकों के गौरवपूर्ण स्तर पर पहुंची है। महाविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक मानकों में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा महाविद्यालय की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश पाने के लिए छात्रों में प्रतिस्पर्धा रहती हैऐसा गौरवोद्गार भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

Will Provide More and More Quality and Advanced Facilities to Athletes

 Will Provide More and More Quality and Advanced Facilities to Athletes – Chief Minister Devendra Fadnavis

Civic felicitation of World Chess Championship winner Grandmaster Divya Deshmukh

Divya’s shining success will inspire the children across the country

State Government awards a prize of ₹3 crore

Nagpur, Aug 2: The Government of Maharashtra has always prioritized the field of sports. Athletes aspire to achieve great goals, and for this, proper training, nutritious food, and the guidance of foreign coaches are essential. These aspects are necessary if we wish to succeed in international-level competitions. Advanced and high-quality facilities are being increasingly provided to athletes, and the glorious success achieved by Divya Deshmukh in the World Championship will serve as an inspiration to thousands of boys and girls in the country, said Chief Minister Devendra Fadnavis.

The civic felicitation of World Chess Championship winner Grandmaster Divya Deshmukh was organized at Kavivarya Suresh Bhat Auditorium by the School Education and Sports Department and the Maharashtra Chess Association. Chief Minister Fadnavis, who was speaking at the event, honored Divya by presenting a prize of ₹3 crore on behalf of the Maharashtra Government. The Maharashtra Chess Association also awarded her a prize of ₹11 lakh. Additionally, she was felicitated by the MP Sports Festival Committee.

Sports and Youth Welfare Minister Adv. Manikrao Kokate, Minister of State for Finance and Planning Adv. Ashish Jaiswal, MLAs Sandeep Joshi, Abhijit Wanjari, Praveen Datke, Krishna Khopde, President of the Maharashtra Chess Association and MLA Dr. Parinay Fuke, Additional Chief Secretary of the Sports Department Anil Diggikar, Commissioner of Sports and Youth Services Sheetal Teli-Ugale, Police Commissioner Dr. Ravindra Singhal, District Collector Dr. Vipin Itankar, Municipal Commissioner Dr. Abhijit Choudhary, CEO of the Zilla Parishad Vinayak Mahamuni, Divya’s parents Dr. Jitendra Deshmukh and Dr. Namrata Deshmukh, office bearers of district associations affiliated to the Maharashtra Chess Association, chess players, students, and citizens of Nagpur attended the event in large numbers.

Chief Minister Devendra Fadnavis said that Divya, at a young age, remained focused on her goal without distractions. Chess requires spontaneity, concentration, and alertness. Chess is played in over 100 countries, making Divya’s achievement significant. Earlier, China used to dominate in chess. This dominance was challenged and broken in the World Chess Championship by Koneru Humpy and Divya Deshmukh. Divya, at just 19 years of age, emerged victorious in the final round. She has achieved great heights at a young age, and this felicitation ceremony was organized so that thousands of boys and girls across the country could draw inspiration from her success, the Chief Minister added.

Sports and Youth Welfare Minister Adv. Manikrao Kokate said that behind every successful athlete stands a supportive family, coach, and system, all of which play an equally important role in their success. Therefore, their contribution is invaluable. If girls are given opportunities, proper training, and motivation, they can conquer the world. Divya has proven this transformation. This achievement sets an ideal example for everyone, Minister Kokate said. Through the State Government, efforts are being made to provide athletes with opportunities and funds. Various competitions will be organized at schools and colleges, he added.

World Chess Championship winner Grandmaster Divya Deshmukh expressed her thoughts. She said that the State Government provided significant support in her journey to becoming a World Chess Champion. Nagpur is a special city for her, and she thanked the people of Nagpur for this felicitation. She added that after this success, she will prepare even more rigorously for the upcoming world competitions.

President of the Maharashtra Chess Association MLA Dr. Parinay Fuke also shared his thoughts. He expressed his hope that the Chess World Cup to be held in India should be organized in Maharashtra.

Commissioner of Sports and Youth Services Sheetal Teli-Ugale delivered the welcome address, and Grandmaster Abhijit Kunte proposed the vote of thanks.

0000

Students Should Embrace the Thoughts of Dr. Ambedkar and Achieve Their Goal

 Students Should Embrace the Thoughts of

Dr. Ambedkar and Achieve Their Goal

Chief Justice Bhushan Gavai**

Chief Justice Bhushan Gavai said that while achieving personal growth, students should embrace the great thoughts of Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar, who guided Indians to uplift the backward sections of society, and they should strive to achieve their goals. He acknowledged the significant contribution of Dadasaheb Gaikwad, Dadasaheb Gavai, Dadasaheb Kumbhare, and Sadanand Phulzele in the establishment and development of Dr. Ambedkar College, and recalled various memories of the college's journey. He also stated that embracing Babasaheb Ambedkar’s thoughts and walking the path shown by him would be the true tribute to the individuals who dedicated their lives to Dr. Ambedkar College.

He further recalled that in 1981, during the Silver Jubilee year of Dhamma conversion, the people of Nagpur enthusiastically welcomed the arrival of Dr. Babasaheb Ambedkar's ashes from Mumbai, which reflected the city’s identity of communal harmony. Concluding his speech, he read "Bhim Vandana," a poem composed by poet Suresh Bhat for the Silver Jubilee Dhamma Conversion celebration.

Chief Justice Bhushan Gavai was felicitated at the hands of Chief Minister Devendra Fadnavis and Bhante Arya Nagarjun Surai Sasai. Five students of Dr. Ambedkar College who have excelled in various fields were also honored by the Chief Minister and the Chief Justice.

Dr. Deepa Panekar, Principal of Dr. Ambedkar College, delivered the welcome address and vote of thanks, while Professor Dr. Vidya Chorpagar conducted the proceedings.


Ambedkar College Should Work as a Medium for Social Transformation pl share

 Dr. Ambedkar College Should Work

as a Medium for Social Transformation

                                   -Chief Minister Devendra Fadnavis

 

Students Should Embrace the Thoughts of

Dr. Ambedkar and Achieve Their Goals

                              -Chief Justice Bhushan Gavai

 

Dr. Ambedkar College’s Diamond Jubilee Celebrations Held with Enthusiasm

 

Nagpur, 0: Dr. Ambedkar College has fulfilled the vision of Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar by achieving the expected standard of education and opening the doors of education to the underprivileged, thereby bringing transformation in their lives. Expressing confidence that this college, which has a glorious tradition of 60 years, will expand its journey of quality education and reach new heights, Chief Minister Devendra Fadnavis expressed the expectation that the college should work as a medium for social transformation.

The Chief Minister was speaking as the chief guest at the Diamond Jubilee celebrations of Dr. Ambedkar College, managed by the Deekshabhoomi Memorial Committee. Chief Justice Bhushan Gavai was present as the guest of honor. President of the Deekshabhoomi Memorial Committee, Bhante Arya Nagarjun Surai Sasai, presided over the function. Minister of Social Justice Sanjay Shirsat, Senior Justice of the Mumbai High Court Chandrashekhar, members of the Deekshabhoomi Memorial Committee Dr. Kamaltai Gavai, Sudhir Phulzele, Rajendra Gavai, Pradeep Agalawe, and others were also present on the occasion.

Chief Minister Devendra Fadnavis said that it is essential to carry forward the legacy of Dr. Babasaheb Ambedkar’s thoughts of establishing equality, equal opportunities, and a system that allows everyone to dream and realize those dreams. The great work of Dhamma conversion by Babasaheb took place in this very soil. Dr. Ambedkar College has opened the doors of education to the underprivileged and brought about a significant change in their lives. The college has achieved the educational standards envisioned by Babasaheb. With the tireless efforts of Padmashri Dadasaheb Gaikwad, former Governor Dadasaheb Gavai, and Sadanand Phulzele, the college, which started with only 5 classrooms, 5 teachers, and 300 students, has now, in its Diamond Jubilee year, grown to a proud position with 6,000 students, 50 classrooms, and 40 professors. The college has excelled in various academic standards and is highly sought after by students seeking admission in its different branches, said Chief Minister Fadnavis while expressing his appreciation.

निवडणूक आयोगाकडून बीएलओ आणि पर्यवेक्षकांच्या मानधनात वाढ ,pl share

 निवडणूक आयोगाकडून बीएलओ आणि पर्यवेक्षकांच्या मानधनात वाढ

 

मुंबईदि.2 :– भारत निवडणूक आयोगाने मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (BLO) यांचे वार्षिक मानधन दुप्पट करण्याचा तसेच बीएलओ पर्यवेक्षकांचे मानधन वाढवण्याचा निर्णय घेतला आहे. याशिवायमतदार नोंदणी अधिकारी (ERO) आणि सहाय्यक मतदार नोंदणी अधिकारी (AERO) यांना प्रथमच मानधन देण्यात येणार आहे.

अचूक आणि पारदर्शक मतदार यादी ही लोकशाहीसाठी भक्कम आधार असून निवडणूक आयोगाने मतदार यादी तयार करण्यासाठी आणि तिच्या पुनरावलोकनासाठी मेहनत घेणाऱ्या अधिकाऱ्यांचा सन्मान करण्याचा हेतू व्यक्त केला आहे.

या नवीन तरतुदीनुसार बीएलओचे २०१५ पासूनचे मानधन रु. ६,००० वरून रु. १२,००० तर मतदार यादी पुनरावलोकनासाठी बीएलओ प्रोत्साहन रक्कम रु. १,००० वरून रु. २,००० करण्यात आली आहे. त्याचप्रमाणेबीएलओ पर्यवेक्षक यांना रु. १२,००० वरून रु. १८,००० वाढ करण्यात आली. एईआरओ यांना प्रथमच रु. २५,००० आणि ईआरओ यांनाही प्रथमच रु. ३०,००० मानधन देण्यात येईल.

याशिवायबिहारपासून सुरू झालेल्या या विशेष तीव्र पुनरावलोकन (SIR) मोहिमेसाठी बीएलओंना रु. ६,००० चे विशेष प्रोत्साहन मानधन देण्यात येणार आहे. हा निर्णय निवडणूक प्रक्रियेची अचूकतापारदर्शकता आणि विश्वासार्हता वाढवण्यासाठी अथक परिश्रम करणाऱ्या कर्मचाऱ्यांना योग्य मानधन देण्याच्या वचनबद्धतेचे प्रतीक असल्याचे भारत निवडणूक आयोगाने प्रसिद्धीपत्रकाद्वारे कळविले आहे.

00000

Featured post

Lakshvedhi