महाराष्ट्र में अवयवदान पंधरवड़े की शुरुआत
राज्यभर में जनजागरूकता अभियान; स्वास्थ्य मंत्री ने ली अवयवदान की शपथ
मुंबई, 3 अगस्त – महाराष्ट्र में अवयवदान की दर बढ़ाने और प्रतीक्षारत रोगियों को नया जीवन देने के उद्देश्य से आज से अवयवदान पंधरवड़ा (Organ Donation Fortnight) की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर सार्वजनिक आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्री श्री प्रकाश आबिटकर ने स्वयं अवयवदान का फॉर्म भरकर शपथ ली और इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य के नागरिकों से इस अभियान में भाग लेकर अवयवदान की शपथ लेने की अपील की।
अंगदान जीवनदान संजीवनी अभियान 3 अगस्त से 15 अगस्त तक राज्यभर में चलाया जा रहा है। इस अवधि में व्यापक जनजागरूकता और समाजमुखी उपक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्री श्री आबिटकर ने इस दौरान विभिन्न स्तरों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
इस अभियान में स्कूल, महाविद्यालय, स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संगठन, स्वास्थ्य संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। अवयवदान क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कार्यरत संस्थाएं जैसे ROTTO, SOTTO, विभागीय प्रत्यारोपण समन्वय समितियां (ZTCC) – मुंबई, पुणे, नागपुर और छत्रपती संभाजीनगर – के सहयोग से यह अभियान राज्यभर में चलाया जाएगा।
अवयवदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है। समाज में इस विषय पर सकारात्मक मानसिकता निर्माण करने के लिए प्रभावी जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से अवयवदान से जुड़ी भ्रांतियाँ, डर और अंधविश्वास दूर करके वैज्ञानिक जानकारी लोगों तक पहुँचाना लक्ष्य है। इस पंधरवड़े के दौरान राज्य के प्रत्येक जिला, तालुका, स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों और महाविद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
15 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला संरक्षक मंत्रियों द्वारा अवयवदाताओं के परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जिससे इस अभियान को प्रेरणादायी रूप मिलेगा।
इस पहल का उद्देश्य राज्य में अवयवदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और महाराष्ट्र को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। राज्य के सार्वजनिक आरोग्य विभाग ने जनता की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
No comments:
Post a Comment