Sunday, 10 August 2025

गरुड़ दृष्टि की विशेषताएं और उपलब्धियां

 

गरुड़ दृष्टि की विशेषताएं और उपलब्धियां

 

  सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: गरुड़ दृष्टि शुरू होने से अब तक सोशल मीडिया पर 30,000 पोस्ट की जांच की गई है।

  आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई: इनमें से 650 आपत्तिजनक पोस्ट की पहचान कर उन्हें संबंधित प्लेटफार्म से हटवाया गया है।

  कानून और व्यवस्था नियंत्रण: सोशल मीडिया से फैलने वाली अफवाहेंनफरत भरी सामग्रीविवादास्पद पोस्ट से होने वाले तनाव और कानून-व्यवस्था की समस्याओं को रोकने के लिए इस टूल का प्रभावी उपयोग हुआ है।

  कम लागत की स्थानीय नवकल्पना: साइबर हैक 2025 प्रतियोगिता से उभरे इस टूल को बहुत कम लागत में विकसित किया गया है और इसके बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) नागपुर पुलिस के पास हैं।

  बहुपयोगी क्षमता: गरुड़ दृष्टि न केवल अपराध रोकथाम मेंबल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स का विश्लेषणसंदिग्ध खातों की पहचान और तत्काल कार्रवाई में भी उपयोगी है

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi