Saturday, 7 June 2025

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में परिवर्तन की बयार: गडचिरोली बनेगा औद्योगिक केंद्र

 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में परिवर्तन की बयार: गडचिरोली बनेगा औद्योगिक केंद्र

तेलंगाना सीमा से सटे कवंडे गांव में आयोजित लाभार्थी मेळावे (शिविर) में मुख्यमंत्री फडणवीस ने लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि गडचिरोली को नक्सल मुक्त और औद्योगिक रूप से मजबूत जिला बनाना हमारा दृढ़ संकल्प है।

हाल ही में कवंडेनेलगुंडा और पेनगुंडा में धरती आबा’ अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गयाजिनमें 533 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के 987 लाभ वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री के हाथों आयुष्मान भारतप्रधानमंत्री आवास योजनाअन्न सुरक्षा योजनापीएम किसान सम्मान निधिमनरेगा जॉब कार्डस्क्रीनिंग और एनीमिया जांचआधार अपडेटजाति प्रमाणपत्र जैसे लाभ प्रदान किए गए। इस शिविर में राजस्वस्वास्थ्यकृषिसामाजिक न्यायमहिला व बाल कल्याणवन विभागपुलिस और आदिवासी विकास प्रकल्प के अधिकारी भी शामिल रहे।

कोरमा नाले पर पुल का ड्रोन से निरीक्षण

छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कोरमा नाले पर बन रहा पुल अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से इस पुल का निरीक्षण किया।

राज्यमार्ग 380 पर स्थित कोरमा नाले पर 120 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा हैजिससे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच सीधा संपर्क संभव हो सकेगा। इस परियोजना के लिए 10.70 करोड़ रुपये की तकनीकी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक विभाग को इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस पुल के बन जाने से गडचिरोली जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों तक भी प्रशासन और विकास की पहुँच सुनिश्चित हो सकेगीऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया।

000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi